Satish Kaushik की बेटी वंशिका ने दी पिता को अंतिम विदाई, पोस्ट देखकर आंखें हो जाएंगी नम

Satish Kaushik Daughter Vanshika Kaushik Post: फिल्म इंडस्ट्री के जाने-मानें एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kasuhik) ने केवल 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इस खबर ना केवल फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है बल्कि एक्टर के परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। कोई भी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है कि सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे। दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर अपने पीछे अपनी 10 साल की बेटी वंशिका को छोड़ गए हैं। पिता की मौत से सबसे ज्यादा असर सतीश की मासूम बिटिया के दिल पर पड़ा है। वंशिका ने अपने इस दुख को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
वंशिका कौशिक (Vanshika Kaushik) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने पिता के साथ नजर आ रही हैं। फोटो में वंशिका और उनके पिता सतीश कौशिक एक-दूसरे को गले लगाकर हंसते-मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। वंशिका ने इस तस्वीर के जरिए अपने पिता को अंतिम विदाई दी है और बाप-बेटी की यह खूबसूरत तस्वीर देख लोगों की भी आंखें भर आई हैं।
सतीश कौशिक के दोस्त रूमी जाफरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि एक्टर की आखिरी ख्वाहिश थी कि वो अपनी बेटी को सैटेल होते देख पाएं। रूमी जाफरी के अनुसार, सतीश चाहते थे कि उनकी बेटी उनके सामने खुद के पैरों पर खड़ी हो जाए, जो अधूरी रह गई है। सतीश कौशिक और रूमी जाफरी 30 सालों से दोस्त थे। सतीश कौशिक के इंडस्ट्री में कई दोस्त थे, जो उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए बीती शाम उनके घर पहुंचे थे।
वंशिका के इस पोस्ट पर लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं। एक्ट्रेस सोनल चौहान ने इस तस्वीर पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "तुम्हें बहुत सारा प्यार और ताकत भेज रही हूं।" तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "आपके पापा हमेशा आपके साथ ही रहेंगे बेटा हिम्मत नहीं हारना।" एक और यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, "आप पापा की स्ट्रांग बेटी हो।"
बता दें कि सतीश कौशिक को गुरुवार की सुबह हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के गेट पर पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया। दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल में सतीश कौशिक के पोस्टमार्टम के बाद मुंबई के वर्सोवा स्थित शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार हुआ थ।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।