Rajya Sabha: नाटू-नाटू पर 'उत्तर-दक्षिण', खफा हुईं जया बच्चन; धनखड़ बोले- आपकी आवाज नहीं, बुलंद आवाज है

 
Jaya Bachchan

Jaya Bachchan On South VS Bollywood: एक तरफ जहां 'नाटू नाटू (Natu Natu)' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स (The Elephant Wishperers)' ने ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत के नाम का झंडा गाड़ते ट्रॉफी अपने नाम की। तो वहीं दूसरी ओर राज्यसभा में साउथ बनाम बॉलीवुड की बहस छिड़ गई। दरअसल मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान जहां सभी लोग इन फिल्मों को जीत के लिए मेकर्स और देश को बधाइयां दे रहे थे तो वहीं एमडीएमके और एआईएडीएमके के नेताओं ने साउथ वर्सेज बॉलीवुड का मुद्दा छेड़ दिया। इस दौरान इन दोनों ही पार्टियों ने जीत का श्रेय भारतीय सिनेमा की जगह दक्षिण सिनेमा को देने की कोशिश की। हालांकराज्यसभा सांसद जया बच्चन हमेशा ही अपने बेबाक अंदाज के चलते चर्चा में रहती है।

संसद में उनका गुस्सा कई बार देखने को मिला है। इस बीच आज राज्यसभा में जब वो नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर मिलने पर बधाई दे रही थीं, तो एक बार फिर वे खफा हो गईं। दरअसल, जया बच्चन भारतीय सिनेमा की तारीफ कर रहीं थी और तभी किसी ने टोक दिया। जिसके बाद जया ने नाराजगी जताई। MDMK और AIADMK के नेताओं को एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

जया बच्चन ने 'आरआरआर' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को लेकर कही ये बात

एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने 'आरआरआर' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की टीमों को जीत की बधाई देते हुए दोनों ही पार्टी के नेताओं को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, "इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह फिल्में उत्तर से हैं, पूर्व से हैं, दक्षिण से हैं या फिर पश्चिम से हैं- यह सभी भारतीय हैं। मैं आज यहां अपनी फिल्म बिरादरी के लिए गर्व और सम्मान के साथ खड़ी हूं, जिन्होंने विदेश में कई बार देश का प्रतिनिधित्व किया और कई पुरस्कार जीतकर देश का नाम रौशन किया है।" 

क्यों बीच में बोलते हो नीरज...

जया ने भाषण के दौरान टोकने पर नाराजगी जताते हुए एक सांसद से कहा कि क्या नीरज आप हमेशा ऐसा करते हैं। जया ने कहा कि ये बीच में टोकने की आजकल बीमारी होती जा रही है। उन्होंने सांसद से नाराजगी जताते हुए कहा कि जब कोई सभ्य बात कर रहा हो तो असभ्यता नहीं दिखानी चाहिए। दरअसल, जया ने कहा था कि ऑस्कर किसी उत्तर-दक्षिण नहीं, केवल भारत ने जीता है।

इसके अलावा जया बच्चन ने 'आरआरआर (RRR)' फिल्म के राइटर को केवी विजयेंद्र प्रसाद को लेकर कहा, "आरआरआर के लेखकर केवल स्क्रीनप्ले राइटर ही नहीं बल्कि वह एक कहानीकार और इस सदन के सदस्य भी हैं, जो कि एक बड़े सम्मान की बात है।" बता दें कि 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' को ऑस्कर में जहां बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है तो वहीं गुनीत मूंगा की फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता था।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।