Petrol Price in India: किस राज्य में मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल? जानें देशभर में तेल की कीमतों पर अपडेट

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल और डीजल के रेट अपडेट कर दिए हैं. इसमें कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव में बदलाव हुआ है. वैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव का असर पेट्रोल और डीजल के रेट पर पड़ता है, लेकिन लंबे समय से पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर हैं.
पटना, जयपुर, लखनऊ में भी बदले रेट
जिन शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट में बदलाव हुआ है, उनमें नोएडा, गुरुग्राम, पटना, जयपुर और लखनऊ शामिल हैं. नोएडा में पेट्रोल और डीजल दोनों 6-6 पैसे महंगे हुए हैं. शहर में अब पेट्रोल 96.65 रुपये का हो गया है, जबकि डीजल 89.82 रुपये में बिक रहा है. इसी तरह गुरुग्राम में पेट्रोल व डीजल 3 पैसे सस्ता हुआ. पेट्रोल का भाव जहां 96.89 रुपये प्रति लीटर है वहीं डीजल की कीमत 93.84 रुपये प्रति लीटर है.
जानिए अब कितने का बिक रहा पेट्रोल-डीजल
इसी तरह पटना में पेट्रोल 32 पैसे महंगा होकर 107.80 रुपये का हो गया, डीजल 30 पैसे बढ़कर 94.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है. लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर 96.47 रुपये का हो गया, जबकि डीजल भी 10 पैसे कम होकर 89.66 रुपये हो गया है. जयपुर में पेट्रोल 40 पैसे महंगा होकर 108.48 रुपये का हो गया, जबकि डीजल के रेट में 36 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. अब शहर में डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
जानिए महानगरों में पेट्रोल और डीजल का क्या भाव है
दिल्ली - 96.72 रुपये (पेट्रोल) - 89.62 रुपये (डीजल)
मुंबई - 106.31 रुपये (पेट्रोल) - 94.27 रुपये (डीजल)
चेन्नई - 102.63 रुपये (पेट्रोल) - 94.24 रुपये (डीजल)
कोलकाता - 106.03 (पेट्रोल) - 92.76 रुपये (डीजल)
ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम
अगर आप एचपीसीएल के कस्टमर हैं तो HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर एसएमएस भेजें. बीपीसीएल के ग्राहक हैं तो RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर एसएमएस करें. इंडियन ऑयल के कस्टमर के ग्राहक हैं तो RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर मैसेज भेजें. कुछ देर बाद मोबाइल पर पेट्रोल व डीजल की कीमतों का मैसेज आ जाएगा.
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।