ऑस्कर 2023 LIVE: शाहरुख खान ने टीम RRR और 'द एलीफैंट व्हिस्परर्स' को दी बधाई, कहा- ये दिखाने के लिए धन्यवाद...

Shah Rukh Khan Reacted On Oscar 2023: राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'आरआरआर (RRR)' के गाने 'नाटू नाटू (Natu Natu)' ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। 'नाटू नाटू' गाने को 95वें अकाडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब मिला है। तो वहीं गुनीत मूंगा की शॉर्ट फिल्म 'एलिफेंट व्हिस्परर्स' को बेस्ट शॉर्ट फिल्म का खिताब मिला था। बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड्स से पहले 'नाटू नाटू' गाने को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया था। 'नाटू नाटू' गाने की इस सफलता पर बॉलीवुड सितारे मेकर्स को ढ़ेरों बधाइयां दे रहे हैं। अब बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान ने 'आरआरआर' के मेकर्स को ऑस्कर जीतने पर बधाई दी है। शाहरुख खान ने एक ट्वीट के जरिए एसएस राजामौली को बधाई दी।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने गुनीत मूंगा की फिल्म 'एलिफेंट व्हिस्परर्स' को लेकर लिखा, "गुनीत मूंगा और अर्थ स्पेक्ट्रम को 'एलिफेंट व्हिस्परर्स' को बहुत बड़ा हग और राम चरण, एसएस राजामौली को भी बहुत-बहुत बधाई। दोनों ऑस्कर वास्तव में प्रेरणादायक।" शाहरुख खान के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
पठान शाह रुख खान ने राजामौली खास अंदाज में दी बधाई
शाह रुख खान ने ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ को अवॉर्ड मिलने पर अपनी खुशी व्यक्त की है और साथ ही सभी भारतवासियों के लिए इसे एक गर्व का पल बताया है. बॉलीवुड के बादशाह ने एस एस राजामौली के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘सर मैं अभी-अभी उठा हूं और गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में आपके मिली सफलता के लिए मैं नाटू-नाटू गाने पर डांस कर रहा हूं. भगवान करे आप और भी अवॉर्ड्स जीते और इंडिया को इसी तरह गर्व महसूस करवाते रहें’. आपको बता दें कि 10 जनवरी को जब पठान का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तो निर्देशक एस एस राजामौली ने ट्रेलर को लेकर ट्वीट करते हुए शाह रुख खान को पठान के लिए शुभकामनाएं दी थीं.
इन सेलेब्स ने भी दी 'आरआरआर' और 'एलिफेंट व्हिसपरर्स' को बधाई
शाहरुख खान के अलावा एक्टर अजय देवगन, प्रभास, आलिया भट्ट और विवेक रंजन अग्निहोत्री जैसी सेलेब्स ने भी 'आरआरआर' और 'एलिफेंट व्हिसपरर्स' को जीत की बधाई दी है। अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जैसा कि अक्सर कहा जाता है, सिनेमा एक सार्वभौमिक भाषा बोलता है। आरआरआर और द एलिफेंड व्हिसपरर्स की टीम को उनकी जीत के लिए बधाई। यह गर्व का पल है।"
‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ ने रचा इतिहास
बता दें कि गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ ने टेलर स्विफ्ट की ‘कैरोलिना’ व्हेयर द क्रॉडैड्स सिंग, गिलर्मो डेल टोरो के पिनोचियो से ‘सियाओ पापा’, टॉप गन से लेडी गागा का ‘होल्ड माई हैंड’: मेवरिक और रिहाना की ‘लिफ्ट मी’ को पछाड़कर विनर बनकर इतिहास रच दिया है. हालांकि, फिल्म बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म की कैटेगिरी में अवॉर्ड लेने से चूक गई है.
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।