Most Popular Holi Song: होकि के मौके पर सबसे ज्यादा पसंदीदा, बजाए जाने वाला सांग 'रंग बरसे भीगे चुनर वाली.....'

Song Of The Week: होली की महफिल सजे और 'रंग बरसे भीगे चुनरवाली...' ना बजे, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. 40 साल बाद भी यह गाना अपनी रंगत बनाए हुए है. आज सॉन्ग ऑफ दि वीक में इसी गाने पर बात करते हैं...
मुंबई. होली का माहौल हो और ‘रंग बरसे भीगे चुनरवाली…’ ना बजे ऐसा तो ही नहीं सकता. होली के सदाबहार गीतों में इसकी गिनती होती है. फिल्म ‘सिलसिला’ का यह गाना इसलिए भी हिट हुआ था क्योंकि इसमें रेखा और अमिताभ के प्यार की झलक दिखी थी. लेकिन आज हम इन सितारों के प्यार पर नहीं बल्कि इस गाने पर बात करेंगे. इस गाने को बिग बी के पिता हरिवंश राय बच्चन ने एक खास ट्विस्ट दिया था, जिसके कारण यह गाना आज भी अपनी मधुरता बरकरार रखे हुए है. आज सॉन्ग आॅफ दि वीक में इसी पर बात करेंगे.
यश चोपड़ा साल 1981 में खूबसूरत रोमांटिक ड्रामा ‘सिलसिला’ लेकर आए थे. फिल्म में अमिताभ और रेखा के साथ जया भादुड़ी और संजीव कुमार भी अहम किरदार में थे. फिल्म में एक सीन होली पर था और इसके लिए यश चोपड़ा एक ऐसा होली गीत चाहते थे जो ना सिर्फ त्योहार की शोभा बड़ा दे बल्कि दर्शकों को होली के माहौल में भी ले जाए. इसके लिए हरिवंश राय बच्चन को गाना लिखने की जिम्मेदारी दी गई.
मीरा के भजन से मिली प्रेरणा
हरिवंश राय बच्चन बखूबी यश चोपड़ा के टेस्ट को समझा और ऐसा गाना रच दिया कि यह आज भी होली के लिए खास है. हरिवंश ने गाने के लिए अवधी शब्दों को हिंदी के साथ शामिल किया. खास बात यह है कि इस गाने की शुरुआती पंक्तियां मीरा के भजन से प्रेरित हैं. जैसे…
रंग बरसे ओ मीरा, भवन में रंग बरसे…
कौन ऐ मीरा तेरो मंदिर चिनायो
क्यों चिनयो तेरो देवरो…
रंग बरसे ओ मीरा, भवन में रंग बरसे…
हरिवंश ने गाने में प्रेम का रंग भरते हुए इसे नए तरीके से पिरोया.
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।