Lakme Fashion Week: सारा अली खान ने रेड लहंगा पहनकर नवाबी अंदाज में किया रैंप वॉक, एक्ट्रेस को ट्वर्ल करता देख धड़का चाहने वालों का दिल

 
Sara Ali khan

सारा अली खान ने दिखाया जलवा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का इंडस्ट्री में करियर ज्यादा समय का नहीं हुआ है लेकिन वह हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। सारा अली खान एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव होने के साथ ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह अपने से जुड़े वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं। अब सारा अली खान की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। दरअसल, उन्होंने लैक्मे फैशन वीक इवेंट में हिस्सा लिया था और अपना जलवा दिखाया है। यहां पर देखें सारा अली खान की नई तस्वीरें...

सारा अली खान वीडियो में अलग-अलग अंदाज में पोज देती हुई भी नजर आ रही है। इसके चलते उनकी आउटफिट और खूबसूरत लग रही है। सारा अली खान का अंदाज देखने लायक है। उनकी वीडियो इंस्टाग्राम पर विरल भयानी ने शेयर की है, जिसे 2100 के करीब लाइक्स मिले हैं। वहीं, इस पर 50 से ज्यादा कमेंट किए गए हैं।

कई लोगों ने न सिर्फ सारा अली खान की खूबसूरती की सराहना की बल्कि उनके कॉन्फिडेंस पर भी कमेंट किया है। एक ने लिखा है, ‘सो एलीगेंट।’ एक ने लिखा है, ‘सारा अली खान मस्त लग रही है।’ एक ने लिखा है, ‘वेरी गॉर्जियस।’ एक ने लिखा है, ‘बहुत सही है।’ इसके पहले सारा अली खान की वीडियो लैक्मे फैशन वीक ने शेयर की थी। इसमें उन्होंने शो के पहले एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने बताया है कि वह फैशन डिजाइनर पुनित बलाना के लिए वॉक कर रही हैं। इसमें उन्हें काफी एक्साइटेड और नर्वस भी देखा जा सकता है।

सारा अली खान की नई तस्वीरें शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सारा अली खान लैक्मे फैशन वीक के इवेंट में नजर आईं। सारा अली खान ने रेड कलर के लहंगे में जमकर बिजलियां गिराईं। इवेंट के दौरान हर किसी की नजर सारा अली खान पर टिकी थी। सारा अली खान ने रैंप वॉक किया और फैंस का दिल लूट लिया। सारा अली खान की एक-एक तस्वीर को फैंस बार-बार देख रहे हैं।

सारा अली खान ने लैक्मे फैशन वीक के दौरान रैंप पर एक से बढ़कर एक अदाएं दिखाईं। सारा अली खान के लटके-झटके लोगों को दीवाना बना रहे हैं। सारा अली खान ने कई फिल्मों में काम किया है। उनकी हाल ही में फिल्म कुली नंबर वन आई थी। इस फिल्म में उनके अलावा वरुण धवन की अहम भूमिका थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।

सारा अली खान के लिए लिखी दिल की बातें

सारा अली खान की तस्वीरों पर एक फैन ने लिखा है, 'मस्त लगती है।' एक फैन ने लिखा है, 'बहुत सुंदर।' एक फैन ने लिखा है, 'रेड ड्रेस में अच्छी लग रही हो।' एक फैन ने लिखा है, 'मस्त लगती हो।'

सारा अली खान का फैमिली बैकग्राउंड

सारा अली खान के फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो वह सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटी हैं। सारा अली खान का परिवार फिल्मी बैकग्राउंड से आता है।सारा अली खान की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उनका नाम एक्टर कार्तिक आर्यन से लेकर क्रिकेटर शुभमन गिल से जोड़ा जाता है। हालांकि, सारा अली खान ने कभी इस पर कोई बयान नहीं दिया है।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।