Krishna Mukherjee: एक दूजे के हुए कृष्णा-चिराग, बंगाली रीति रिवाज से हुई शादी, तस्वीरों से नहीं हटेगी नजर

कृष्णा मुखर्जी और चिराग बाटलीवाला की शादी की तस्वीरें हुईं वायरल
Krishna Mukherjee Tied Knot With Chirag Batliwalla: 'ये है मोहब्बतें' और 'नागिन 5' जैसे सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड चिराग बाटलीवाला संग सात फेरे लिये। खास बात तो यह है कि कृष्णा और चिराग ने बंगाली और पारसी, दोनों ही रीति-रिवाजों से शादी रचाई। कपल की शादी से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं। शादी को लेकर फैंस भी कृष्णा मुखर्जी और चिराग बाटलीवाला को जमकर बधाइयां दे रहे हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं कृष्णा मुखर्जी और चिराग बाटलीवाला की इन तस्वीरों पर-
बंगाली रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे कृष्णा और चिराग
कृष्मा मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि दोनों ने पहले बंगाली रीति-रिवाजों से फेरे लिये। फोटो में दोनों के चेहरे पर खुशी देखने लायक रही।
एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी पिछले काफी समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रही थीं। फैंस जल्द से जल्द उनकी शादी होने का इंजार कर रहे थे। आज यानी 13 मार्च को आखिरकार गोवा में कृष्णा ने चिराग बाटलीवाला से शादी कर ली। कपल ने परिवार और दोस्तों के बीच समंदर किनारे शादी रचाई। बंगाली रीति-रिवाज के अनुसार हुई शादी में कपल रेड और व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आया। कृष्ण ने सफेद और लाल रंग के लहंगे के साथ एक मुकुट पहनते था, वहीं चिराग ने एक टोपोर पहना था। कृष्णा ने मंडप में एंट्री पान के पत्ते से अपना मुंह ढंककर ली, दोनों की शादी की पहली तस्वीरों से नजरें हटा पाना मुश्किल हो रहा है।
अभिनेत्री ने अपनी शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की हैं। इन तस्वीरों में दोनों पारंपरिक बंगाली परिधानों में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। तस्वीरों को साझा करते हुए कृष्णा ने लिखा, 'और एक बंगाली लड़की ने पारसी लड़के से जीवन भर का रिश्ता जोड़ लिया। हम अपने इस खास दिन पर आप सभी का प्यार और आशीर्वाद चाहते हैं।'
कृष्णा और चिराग की गोवा में हुई शादी में कई सेलेब्स शामिल हुए थे। इनमें जैस्मीन भसीन, अली गोनी, शिरीन मिर्जा, चारू मेहरा, अर्जित तनेजा, करण पटेल और कई अन्य सितारे मस्ती करते नजर आए। इन सेलेब्स ने भी शादी की तस्वीरें साझा की हैं। शादी से पहले सभी प्री वेडिंग फंक्शन में सभी ने खूब मस्ती की थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हुए थे। कृष्णा और चिराग ने पिछले साल सगाई की थी।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।