Javed Akhtar ने उर्दू को बताया हिंदुस्तान की भाषा, पाकिस्तान पर फिर भड़के राइटर ने कही ये बात,पाकिस्तान के निशाने पर हैं जावेद अख्तर

 
Javed Akhtar

Javed Akhtar Comment On Urdu : बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। बीते दिनों उन्होंने पाकिस्तान में एक कार्यक्रम में मुंबई में हुए हमले को लेकर उनके देश को जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद जावेद अख्तर की काफी तारीफ हुई थी। जावेद अख्तर ने एक बार पाकिस्तान को लेकर बयान दिया है और इस बार उन्होंने उर्दू भाषा को लेकर अपनी राय रखी है। इस पर पाकिस्तान को मिर्ची लगी है और वहां के लोग सोशल मीडिया के जरिए जावेद अख्तर पर निशाना साध रहे हैं। हाल ही में जावेद अख्तर अपनी पत्नी शबाना आजमी के साथ एक उर्दू शायरी के एल्बम लॉन्च कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी बात कही है। आइए जानते हैं जावेद अख्तर ने क्या बयान दिया है। 

जावेद अख्तर ने कहा- उर्दू भारत की भाषा

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जावेद अख्तर ने कार्यक्रम के दौरान कहा था, 'उर्दू किसी और जगह से नहीं आई है, ये हमारी अपनी भाषा है। ये हिदुंस्तान के बाहर नहीं बोली जाती है, विभाजन से पहले पाकिस्तान भी भारत का ही हिस्सा था। ये भारत की ही भाषा है। लेकिन, आपने इस भाषा को छोड़ दिया। क्यों? विभाजन के कारण? पाकिस्तान के कारण?' जावेद अख्तर ने आगे कहा, 'पाकिस्तान कहता है कि कश्मीर हमारा है, तो क्या आप मान जाओगे कि कश्मीर उनका है। मुझे नहीं लगता। इसी तरह उर्दू भी एक हिंदुस्तानी भाषा है और रहेगी। हमारी नई पीढ़ी उर्दू और हिंदी कम बोलती है। आज अंग्रेजी पर अधिक ध्यान दिया जाता है। हमें हिंदी में बात करनी चाहिए। हमें उर्दू पर ध्यान देना चाहिए।'

जावेद अख्तर के बयान पर भड़के पाकिस्तानी

जावेद अख्तर का उर्दू को लेकर दिया गया बयान पाकिस्तानियों के गले नहीं उतर रहा है। एक पाकिस्तान यूजर ने लिखा है, 'आपको बता दूं कि उर्दू पाकिस्तान की राष्ट्रभाषा है। ये क्या नया लॉजिक लेकर आए हैं आप?' एक यजूर ने लिखा है, 'ऐसा लगता है कि जब पाकिस्तान, उसकी संस्कृति और उसके लोगों के बारे में आपत्तिजनक बयान देने की बात आती है तो जावेद अख्तर के लिए कोई रोक नहीं होती है।' एक यूजर ने लिखा है, 'ऐसा लगता है कि जावेद अख्तर पाकिस्तान से लौटने के बाद सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं।' एक यूजर ने लिखा है, 'पाकिस्तान विरोधी टिप्पणी के कुछ दिनों बाद जावेद अख्तर ने दावा किया कि उर्दू एक भारतीय या हिंदुस्तानी भाषा है और पाकिस्तान की नही हैं।'

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।