Guru Randhawa On IIT Delhi Concert: आईआईटी दिल्ली में होने वाला गुरु रंधावा का कॉन्सर्ट नहीं हो पाया, जिसको लेकर सिंगर ने अब सोशल मीडिया के जरिए अपनी बातें कही हैं

Guru Randhawa On IIT Delhi Concert: पंजाबी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक, गुरु रंधावा ने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज से खूब पहचान बनाई है. उन्होंने कई हिट और शानदार गाने दिए हैं जो लोगों को खासकर यंग जेनेरेशन को काफी पसंद आते हैं. हाल ही में गुरु आईआईटी दिल्ली में अपने युथ फैंस के बीच परफॉर्म करने वाले थे. हालांकि बाद में उनका ये शो कैंसिल हो गया.
9 से 12 मार्च तक आईआईटी दिल्ली के एनुअल कल्चरल फेस्ट का आयोजन हुआ. इसी फेस्ट में 11 मार्च को बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम और 12 मार्च को गुरु रंधावा परफॉर्म करने वाले थे. लेकिन फिर भारी भीड़ और भगदड़ की वजह से आईआईटी दिल्ली एडमिनिस्ट्रेशन से दोनों सिंगर्स के कॉन्सर्ट को कैंसिल करने का फैसला किया.
गुरु रंधावा ने जाहिर किया दुख
शो कैंसिल होने के बाद सोशल मीडिया के जरिए गुरु रंधावा ने अपना दुख जाहिर किया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें काफी भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने एक नोट भी लिखा और अपने फैंस से बहुत जल्द परफॉर्म करने का वादा किया.
उन्होंने लिखा, “आज आईआईटी दिल्ली में हमारे कॉन्सर्ट के अचानक रद्द होने से मुझे काफी खेद है. भारी भीड़ और भगदड़ के कारण, हम सरकारी नियमों के अनुसार मंच से अपना रास्ता नहीं बना सके. मैं वादा करता हूं कि बहुत जल्द आप सब के लिए परफॉर्म करूंगा. प्यार के लिए शुक्रिया.”
फैंस ने क्या कहा?
गुरु के इस पोस्ट पर अब उनके कई चाहने वाले कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “इतनी भी़ड़ आपके कॉन्सर्ट में नहीं होगी तो कहां होगी.” एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “सेफ्टी पहले.” एक और दूसरे यूजर ने लिखा, “गुरु जी आपका पूरी आईआईटी दिल्ली ने इंतजार किया था.” एक और यूजर की तरफ से कहा गया, “सर मैंने 5 घंटे इंतजार किया था आपका.”
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।