गुलशन कुमार की 'हनुमान चालीसा' ने YouTube पर बनाया रिकॉर्ड, व्यूज के मामले में बना नंबर-1

 
hanuman chalisa

Gulshan Kumar Hanuman Chalisa Breaks Record: टी-सीरीज भारत की बड़ी म्यूजिक कंपनियों में से एक है, जिसमें कई हिट गाने बने हैं। इस म्यूजिक कंपनी ने कई कलाकारों को स्टार बनाया है। लेकिन अब टी-सीरीज के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। टी-सीरीज की शुरुआत गुलशन कुमार ने की थी और उनके भजनों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता था। गुलशन कुमार ने हरिहरन के साथ मिलकर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) गाई थी, जो आज चर्चा में आ गई है। इस हनुमान चालीसा ने यूट्यूब पर सबको पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, हनुमान चालीसा का वीडियो पूरे भारत में सबसे ज्यादा सुनने वाला वीडियो बन गया है। इस गाने को यू-ट्यूब पर बिलियन में व्यूज मिले है।

Hanuman Chalisa : ‘जो यह पढ़े हनुमान चालीसा, होय सिद्धि साखी गौरीसा’… हनुमान चालीसा में आपने ये दोहा जरूर पढ़ा या सुना होगा. इसका अर्थ है, जो भी हनुमान चालीसा पढ़ेगा उसे सफलता जरूर प्राप्त होगी. हालांकि सिर्फ हनुमान चालीसा पढ़ने से ही नहीं बल्कि सुनने से भी आपको सफलता मिल सकती है, यही वजह है कि यूट्यूब पर गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) और सिंगर हरिहरन के हनुमान चालीसा गाने ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. भगवान हनुमान के प्रति अपनी आस्था रखने वालों ने यूट्यूब पर ‘श्री हनुमान चालीसा’ भारत में सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाल पहला गाना बन गया है. अब तक यूट्यूब पर गाने को 3 बिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

गुलशन कुमार की हनुमान चालीसा ने तोड़ा रिकॉर्ड

दरअसल, गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) और हरिहरन द्वारा गई इस हनुमान चालीसा को यू-ट्यूब पर 3 बिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। यह भारत का पहला ऐसा वीडियो है, जिसे इतने बड़ी संख्या में व्यूज मिले है। किसी भी हिट गाने ने अब तक इतने व्यूज हासिल नहीं किए हैं। इस वीडियो को ललित सेन और चंदेर ने कंपोज किया था। बता दें कि गुलशन कुमार की इस हनुमान चालीसा की पहले सिर्फ कैसेट्स आती थी लेकिन समय के साथ इसे यूट्यूब पर भी रिलीज किया गया। इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर 10 मई 2011 को आया था। यानी इस गाने को यूट्यूब पर आए पूरे 11 साल हो गए हैं। इस गाने का वीडियो पूरे 9 मिनट 41 सेकंड का है।

यूट्यूब परमौजूद हैं गुलशन कुमार के और भी कई भजन

गुलशन कुमार ने अपने समय में कई हिट भजन गाए, जिसे आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं। हर धार्मिक मौके पर गुलशन कुमार के भजन सुनने के लिए मिल जाते हैं और टी-सीरीज के यू-ट्यूब चैनल पर उनका हर एक भजन मौजूद है, जिसे आसानी से सुना जा सकता है। टी-सीरीज भक्ति सागर के यूट्यूब चैनल पर 58.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स है।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।