अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे ने मेहंदी में पहना इतना खूबसूरत लहंगा, ब्लाउज की यूनिक डिजाइन हो रही वायरल

 
Ananya panday

चंकी पांडे के छोटे भाई चिकी पांडे और डियाना पांडे की बेटी अलाना पांडे की शादी के फंक्शन शुरु हो चुके हैं। जिसमें मेहंदी सेरेमनी पर कई सेलेब्स पहुंचे। सोहेल खान के घर पर इस सेरेमनी को रखा गया। अलाना अपनी मां के साथ मिंट ग्रीन कलर का लहंगा पहनकर पहुंची, जो उन्हें परी जैसा लुक दे रहा था। वहीं अनन्या पांडे भी अपनी मां भावना पांडे के साथ खूबसूरत लुक में दिखाई दीं। दूसरी तरफ अहान पांडे होने वाले जीजा आइवर के साथ पोज देते दिख रहे थे। उन्होंने अलाना से ट्यूनिंग करते हुए मिंट ग्रीन कलर की शेरवानी पहनी हुई थी। 

अलाना पांडे की इससे पहले ब्राइडल शॉवर की तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें वह एकदम प्रिंसेस जैसी लग रही थीं। वहीं अब उनके मेहंदी फंक्शन की फोटोज सामने आ गई हैं, जिसमें वह परी जैसी खूबसूरत लग रही हैं। दुल्हन बनने को तैयार अलाना ने मिंट ग्रीन कलर के लहंगे को पहना था, जिस पर फ्लोरल थ्री-डी एंब्रॉइडरी दिख रही थी। मल्टीकलर में पूरी स्कर्ट पर सुंदर एंब्रॉइडरी बहुत ही प्यारी लग रही थी।
 

अलाना की इस लहंगा स्कर्ट पर फ्लोरल मल्टीकलर एंब्रॉइडरी के साथ सीक्वन को भी ऐड किया गया था। वहीं उन्होंने लहंगे के साथ जिस चोली को पहना था, उसकी डिजाइन एकदम यूनिक थी। गोल्डन और मिंट कलर के इस ब्लाउज में उड़ते हुए पक्षी का डिजाइन दिया गया था, जो बस्ट पोर्शन को कवर कर रहा था। स्ट्रैप्स के साथ इसे पीछे से बैकलेस रखा गया था और दुपट्टे से उन्होंने इसे कम्पलीट किया था।

अपने इस सुंदर लुक को परफेक्ट बनाने के लिए मैचिंग मांग टीका, बैंगल्स और ईयररिंग्स के साथ बालों को खुला रखा था। अलाना के मंगेतर आइवर ने उनसे ट्यूनिंग करते हुए शेरवानी पहनी थी। अहान पांडे ने ब्लश पिंक कलर का ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी किया था।

वहीं अलाना की मम्मी डियाना पांडे पीच कलर के लहंगे में बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। उनके लहंगे पर मल्टीकलर फ्लोरल थ्रीडी एंब्रॉइडरी थी, जिसके साथ मैचिंग चोली उनके लुक में चार चांद लगा रही थी। कंधे के एक तरफ उन्होंने दुपट्टे को कैरी किया था और हाथ में मैचिंग बैग ने बात बना दी थी। स्टोन जूलरी के साथ डियाना ने अपने लुक को गॉर्जियस बनाया था।

कजिन सिस्टर अलाना की मेहंदी में अनन्या पांडे ने अपनी मां भावना के साथ एंट्री की और पेस्टल शेड के आउटफिट में दिल चुरा लिया। उन्होंने प्लीटेड स्कर्ट के साथ छोटी सी चोली पहनी थी, जिसकी डिजाइन पेड़ की पत्तियों जैसी लग रही थी। मिनिमल मेकअप के साथ बालों को पोनीटेल में अनन्या ने टाई किया हुआ था। भावना ने पेस्टल ग्रीन कलर का गोटा और जरी वर्क वाला सूट पहना हुआ था, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था। कानों में बड़े-बड़े ट्रेडिशनल ईयररिंग्स से उन्होंने राउंड-ऑफ किया था।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।