Varisu Hindi OTT Release: थिएटर के बाद ओटीटी पर धमाल मचाएगी 'वरिसु', जानिए हिंदी में कब और कहां होगी रिलीज

Varisu Hindi OTT Release Date: बॉलीवुड के साथ-साथ अभी हाल ही में साउथ की भी कई फिल्में रिलीज हुई थी। इन फिल्मों साउथ के बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की। अब साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म 'वारिसु' को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद फिल्म वारिसु अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। खुशी की बात ये है कि विजय थलापति की फिल्म 'वारिसु' हिंदी में ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। इस खबर के सामने आने के बाद थलापति विजय के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। तो चलिए जानते है फिल्म कब और किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'वारिसु'
साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म 'वारिसु' (हिंदी) की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। फिल्म 'वारिसु' को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो अब हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें ये इस फिल्म को 22 फरवरी को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में अमेजन प्राइम वीडियो रिलीज किया गया था। इस फिल्म को 8 मार्च यानी होली के दिन हिंदी में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। फैंस काफी समय से फिल्म 'वारिसु' (हिंदी) की ओटीटी रिलीज डेट का इंतजार कर रहे थे।
कब रिलीज हुई थी फिल्म
साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और थलापति विजय की फिल्म 'वारिसु' 11 जनवरी 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। थलापति विजय की फिल्म 'वारिसु' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और थलापति विजय के अलावा प्रकाश राज भी अहम रोल में नजर आए थे। फिल्म 'वारिसु' के हिंदी वर्जन की ओटीटी रिलीज को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।