मौत के मुंह से बाल- बाल बचा ये साउथ स्टार, शेयर किया खौफनाक VIDEO, हादसा का वीडियो देख कांपेगी रूह

 
Vishal Krishna Reddy

Kollywood star Vishal Krishna Reddy narrow escape for life: फिल्मों में ऑन स्क्रीन अपने दमदार एक्शन से विलेन के छक्के छुड़ाते हुए देखना हमें खूब भाता है। मगर ऑफ स्क्रीन ये इतना आसान नहीं होता। मुश्किल एक्शन सीन्स के लिए एक काफी बड़ी टीम होती है और साथ ही कई चुनौतियां भी। हाल ही में तमिल स्टार विशाल के साथ एक बड़ा हादसा होते हुए बचा है। जिसका वीडियो खुद फिल्म स्टार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। तमिल स्टार विशाल ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मार्क एंटनी' के एक्शन सीन्स का ये वीडियो शेयर किया है। जहां वो बाल-बाल एक बड़े हादसे से बचे।  

विशाल से दी मौत को मात

इस वीडियो में विशाल जमीन पर एक एक्शन सीन्स फिल्माते नजर आ रहे थे। पीछे से तेजी से आती हुई लॉरी अपना कंट्रोल खो बैठती है और मार्क किए हुए निशान को फॉलो नहीं कर पाती। जिसके बाद सेट पर अफरा-तफरी मच जाती है और विशाल को उनकी टीम वहां से हटाती है। इस वीडियो को शेयर करते हुए विशाल ने भगवान का शुक्रिया अदा किया है। फिल्म स्टार ने ट्वीट में लिखा, 'कुछ सेकेंड्स के अंतर पर अपनी जिंदगी खोते-खोते बचा। शुक्र है भगवान का। इस घटना से स्तब्ध हूं मगर फिर अपने पैरों पर खड़ा हो गया। बैक टू शूट।' तमिल स्टार विशाल का ये ट्वीट आप यहां देख सकते हैं।

तमिल सिनेमा के बड़े सितारे हैं विशाल

बता दें कि विशाल कृष्णा रेड्डी तमिल सिनेमा के बड़े सितारे हैं। साथ ही वो एक प्रोड्यूसर भी हैं। तमिल स्टार ने अपने करियर में एनिमी, एक्शन और इरुमु थिराई जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। विशाल को तमिल सिनेमा का एंग्री यंगमैन माना जाता हैं। जो अपनी कई सुपरहिट धमाकेदार एक्शन फिल्मों से फैंस का दिल जीत चुके हैं। तमिल स्टार विशाल जल्दी ही अपनी अपकमिंग फिल्म मार्क एंटनी लेकर आ रहे हैं। ये भी एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसकी शूटिंग के दौरान ही ये गंभीर हादसा हुआ।

 Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।