Siddharth Anand may join with Prabhas:फिल्म पठान के बाद चर्चा है कि सिद्धार्थ आनंद प्रभास के साथ हाथ मिलाने वाले हैं, रिपोर्ट्स की मानें तो एक नहीं 3 प्रोडक्शन हाउस ने प्रभास से मिलाया हाथ

Siddharth Anand may join with Prabhas: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान का खुमार अभी तक दर्शकों पर छाया हुआ है। फिल्म रिलीज के शानदार 6 हफ्ते पूरे कर चुकी है। इसके साथ ही निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म पर हर किसी की नजर है। पठान निर्देशक अपनी इस फिल्म की रिलीज के तुरंत बाद सुपरस्टार ऋतिक रोशन और अदाकारा दीपिका पादुकोण के साथ अपनी अगली फिल्म फाइटर की तैयारी में बिजी हो चुके हैं। इस फिल्म में भी पठान की तरह ही जबरदस्त एक्शन सीन्स दिखाएंगे। जिसे लेकर अभी से ही बज है। इधर, सुनने में आया है कि निर्देशक पठान को ऋतिक रोशन की फिल्म के बाद सुपरस्टार प्रभास के साथ अगली फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है।
प्रभास ने डायरेक्टर से मिलाया हाथ
प्रभास एक नई फिल्म को लेकर फिर से सुर्खियों में आ गए है। प्रभास ने अपनी अब एक और पैन इंडिया फिल्म में नजर आने वाले है। इस फिल्म के लिए प्रभास ने 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद से हाथ मिला लिया है। इस खबर के जुड़ा एक ट्वीट सोशल मीडिया भी खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ आनंद की ये फिल्म प्रभास की लाइफ की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक इस फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन प्रभास की और पठान डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के फिल्म के लिए हाथ मिलाने की खबर ने फैंस को खुश कर दिया है।
जी हां, सामने आ रही ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन की फाइटर के बाद निर्देशक सिद्धार्थ आनंद इंडियन सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म को बनाने की तैयारी में हैं। ये भी एक जबरदस्त एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है। जिसके लिए एक नहीं बल्कि इंडियन सिनेमा के 3 बड़े प्रोडक्शन हाउसेज ने एक साथ हाथ मिलाया है। फिल्मी हलकों से छनकर सामने आ रही ताजा जानकारी के मुताबिक प्रभास स्टारर पठान निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म के लिए बॉलीवुड फिल्ममेकर यशराज फिल्मस के साथ साउथ के सबसे बड़े फिल्ममेकर्स मैत्री मूवी मेकर्स और यूवी क्रिएशन्स ने हाथ मिलाया है। ये तीनों बड़े बैनर इस फिल्म को को-प्रोड्यूस करेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यूवी क्रिएशन्स इस फिल्म में खास बड़ा निवेश नहीं करेंगे। वो महज इस पैन इंडिया रिलीज फिल्म के तेलुगु थियेट्रिकल राइट्स को हासिल करेंगे। जबकि बाकी निवेश यश राज फिल्मस के साथ मैत्री मूवी मेकर्स ही करने वाले हैं। ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर की शूटिंग पूरी होने के बाद ही ये फिल्म शुरू होगी। मिली जानकारी के मुताबिक निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म के लिए प्रभास के साथ नैरेशन वर्क पूरा हो चुका है। जिसे प्रभास ने काफी पसंद किया है। इसके बाद वो इस फिल्म के लिए अपनी मंजूरी दे चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इसका आधिकारिक ऐलान कब होगा। तो क्या आप इस डेडली कॉम्बिनेशन के लिए तैयार हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।