Shaakuntalam Release Date: अब इस दिन सिनेमाघर पहुंचेगी Samantha Ruth Prabhu की फिल्म 'शाकुंतलम'

 
Shaakuntalam

Shaakuntalam Release Date: साउथ फिल्म अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और मलयालम स्टार देव मोहन की मचअवेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म शाकुंतलम रिलीज के लिए तैयार खड़ी है। इस फिल्म को मेकर्स जल्दी ही सिनेमाघर पहुंचाने की तैयारी में हैं। हालांकि किन्हीं कारणों की वजह से फिल्म की रिलीज डेट में कई दफा बदलाव हुआ है। अब निर्माताओं ने इस फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। सामने आई नई तारीख के मुताबिक अब फिल्म को सिनेमाघर पहुंचने में सिर्फ 2 महीने का वक्त बाकी है। 

इस दिन रिलीज होगी सामंथा रुथ प्रभु की शाकुंतलम

सामंथा रुथ प्रभु और देव मोहन स्टारर इस फिल्म को निर्देशक गुणाशेखर ने बनाया है। निर्देशक गुणाशेखर की ये फिल्म महान लेखर कालीदास के संस्कृत नाटक 'अभिज्ञान शाकुंतलम' पर आधारित है। इस फिल्म को तेलुगु और तमिल के अलावा मेकर्स हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज करने वाले हैं। फिल्म की कहानी शाकुंतलम और राजा दुष्यंत की प्रेम कहानी पर आधारित है। जो कश्यप कनुमालु (कश्मीर) की बैकग्राउंड पर बेस्ड है। 

क्या है फिल्म शाकुंतलम की कहानी?

ये पौराणिक प्रेम कथा शाकुंतला राजकुमारी (सामंथा रुथ प्रभुः और महाभारत के राजा दुष्यंत (देव मोहन) के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म के साथ पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन की 6 वर्षीय बेटी अरहा का भी डेब्यू हो रहा है। जो फिल्म में राजा दुष्यंत और राजकुमारी शाकुंतला के बेटे राजकुमार भरत का किरदार निभाने वाली है। इसके अलावा फिल्म शाकुंतलम में सचिन खेडेकर, कबीर बेदी, डॉ एम मोहन बाबू, प्रकाश राज, मधुबाला, गौतमी, अदिति बालन, अनन्या नगल्ला, जिशु सेनगुप्ता भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।

3डी में रिलीज होगी शाकुंतलम

बता दें कि इस फिल्म में भव्य सेट और परियों की सी कहानी दर्शकों को दिखने वाली है। जिसके लिए मेकर्स ने ग्राफिक्स वर्क और भव्य सेट बनाने में जी-जान लगाई है। इसी वजह से निर्माताओं ने इस फिल्म को अब 3डी वर्जन में रिलीज करने का फैसला किया है। इससे पहले फिल्म की रिलीज डेट में 17 फरवरी को रिलीज किया जाना है।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।