RRR: साउथ फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली ने अपनी फिल्म आरआरआर के ऑस्कर्स 2023 और गोल्डन ग्लोब के प्रमोशन के लिए करीब 83 करोड़ रुपये खर्च किए

RRR director SS Rajamouli spent huge money for Oscars: साउथ फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) को लेकर फैंस के बीच इस वक्त भारी क्रेज है। ये फिल्म अमेरिका के सबसे बड़े फिल्मी सम्मान ऑस्कर्स की रेस में है। इससे पहले फिल्म अमेरिका के दूसरे बड़े फिल्मी सम्मान गोल्डन ग्लोब में भी अपने नाम का झंडा गाड़ चुकी है। अब हर किसी की नजर फिल्म के गाने नाटू-नाटू को मिलने वाले ऑस्कर्स सम्मान पर टिकी हुई है। जिसके लिए फिल्म की टीम ने पूरी तरह से ताकत झोंक दी है। इस फिल्म का अमेरिका में करीब 1 महीने से भारी प्रमोशन किया जा रहा है। जिसकी कमान सुपरस्टार राम चरण और राजामौली ने संभाली हुई है। आरआरआर को ऑस्कर्स में भारत की ओर से आधिकारिक पेशकश नहीं है। बल्कि इसे निर्देशक एसएस राजामौली ने निजी तौर पर ऑस्कर्स के लिए भेजा था। फिल्म के अमेरिका में हो रहे भारी प्रमोशन के बीच इसे लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है।
सामने आ रहीं ताजा मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि ऑस्कर्स और गोल्डन ग्लोब के लिए निर्देशक एसएस राजामौली ने फिल्म आरआरआर की कैंपेनिंग पर ही करीब 83 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं। वो भी निर्देशक एसएस राजामौली के पर्सनल अकाउंट से। बाकी का कुछ खर्च फिल्म आरआरआर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन्स से लिया गया है। जो फिल्म ने जापान और रूस से हासिल किया है। हालांकि अभी इन रिपोर्ट्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में बॉलीवुड लाइफ भी इन रिपोर्ट्स की पुष्टि नहीं करता है।
बता दें कि फिल्म आरआरआर का गाना नाटू-नाटू पहले ही बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड हासिल कर चुका है। इस सम्मान को फिल्म के संगीतकार एमएम कीरवानी ने हासिल किया था। इसके बाद अब हर किसी की नजर फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर्स में मिलने वाले सम्मान पर टिकी है। तो क्या आप इस स्वर्णिम पल के लिए एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।