RRR डायरेक्टर राजामौली ने किया NTR 30 का मुहूर्त, जूनियर NTR -जाह्नवी ने शुरू की शूटिंग

Janhvi Kapoor starts NTR 30 shoot: बॉलीवुड फिल्म स्टार जाह्नवी कपूर और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म एनटीआर 30 को लेकर दर्शकों के बीच खासा क्रेज है। इस फिल्म का ऐलान काफी वक्त पहले ही हो गया था। कुछ दिनों पहले ही अदाकारा जाह्नवी कपूर के बर्थडे पर मेकर्स ने उनकी इस फिल्म में आने की पुष्टि एक फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करके दी थी। अब ये फिल्म फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है। जिसके लिए आज ही इस फिल्म की महुर्त पूजा हैदराबाद में की गई। जहां अदाकारा जाह्नवी कपूर ने ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी पहनकर फिल्म के सेट पर एंट्री मारी। इस दौरान अदाकारा बिल्कुल साउथ इंडियन स्टाइल में तैयार हुई थीं। अदाकारा ने ग्रीन कलर की साड़ी के साथ हैवी इयरिंग पहने। जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फिल्म के मुहूर्त पूजा की झलक फैंस को दी। यहां देखें फोटोज।
एसएस राजामौली और प्रशांत नील भी हुए एनटीआर 30 की मुहूर्त पूजा में शामिल
दिलचस्प बात ये है कि जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर स्टारर इस फिल्म की मुहूर्त पूजा में आरआरआर के निर्देशक एसएस राजामौली भी शामिल हुए थे। यही नहीं, इस पूजा में केजीएफ 2 निर्देशक प्रशांत नील भी शामिल हुए थे। एनटीआर 30 के बाद जूनियर एनटीआर प्रशांत नील की फिल्म एनटीआर 31 शुरू करेंगे। इस फिल्म का भी ऐलान मेकर्स आधिकारिक तौर पर कर चुके हैं। प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर एक दूसरे के पक्के दोस्त भी हैं। ऐसे में एनटीआर 30 की मुहूर्त पूजा काफी दिलचस्प रही थी।
जूनियर एनटीआर की हीरोइन बनेंगी जाह्नवी कपूर
ये आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर के करियर की 30वीं फिल्म है। आरआरआर के बाद जूनियर एनटीआर इस फिल्म से ही दोबारा शूटिंग सेट पर पहुंचने वाले हैं। खुद अदाकारा जाह्नवी कपूर भी कई दफा जूनियर एनटीआर के प्रति अपनी दीवानगी बयां कर चुकी हैं। अदाकारा जूनियर एनटीआर की इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं। फिल्म के सेट से जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की ढेर सारी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होने शुरू हो गए हैं। इस फिल्म को जनता गैराज फेम निर्देशक कोरताला शिवा बना रहे हैं। जूनियर एनटीआर के साथ उनकी ये फिल्म सुपरहिट रही थी। यहां देखें जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म एनटीआर 30 के सेट से सामने आईं फोटोज।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।