RRR: ऑस्कर जीतने के बाद RRR की टीम में जश्न का माहौल, पार्टी करते नजर आए राम चरण और जूनियर एनटीआर

RRR Oscar Party Photos: साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (JR NTR) स्टारर फिल्म आरआरआर (RRR) के गाने नाटू-नाटू ने ऑस्कर अवॉर्ड जीत कर इतिहास रच दिया है। एस एस राजामौली की फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में फिल्म आरआरआर की टीम एकदम अलग ही अंदाज में दिखाई दे रही है। उपासना कामिनेनी की शेयर की गई ये तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है।
हाल ही में, सोशल मीडिया पर फिल्म ‘आरआरआर’ की टीम का एक सेलिब्रेशन वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म की टीम जीत का जश्न मनाते नजर आ रही है। इस वीडियो में एमएम कीरावनी पियानो बजाते दिखाई दे रहे है और सभी लोग उनकी बीट पर थिरकते नजर आ रहे हैं।
उपासना कामिनेनी ने शेयर की पार्टी की तस्वीरें
साउथ के जाने-माने स्टार राम चरण इन दिनों अपनी फिल्म आरआरआर को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। अभी हाल ही में राम चरण की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। इसके बाद फिल्म आरआरआर की टीम ने जमकर जश्न मनाया है। राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी ने इस पार्टी की कुछ इनसाइड फोटो शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस पार्टी में राम चरण की डांस करते हुए दिखाई दिए। इन तस्वीरों को उनके फैंस खूब शेयर कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि उपासना कामिनेनी ने ये तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं।
साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक राजमौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने दुनियाभर में अपनी बुलंदी का परचम लहरा दिया है। 95वें ऑस्कर्स अवॉर्ड 2023 में इस फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। ‘आरआरआर’ की जीत से पूरे देश में खुशी का माहौल है। जब पूरा देश खुशी से झूम रहा हो तो ऐसा हो सकता है कि फिल्म की टीम जश्न ना मना रही हो। फिल्म आरआरआर की टीम ने भी बेहद खास अंदाज में अपनी जीत का जश्न मनाया है।
ऑस्कर अवॉर्ड में पति के साथ पहुंचीं थी उपासना
उपासना कामिनेनी अपने पति के साथ ऑस्कर अवॉर्ड इवेंट में पहुंचीं थी। उपासना कामिनेनी ने इस इवेंट के कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जो फैंस को काफी पसंद आई थी। उपासना कामिनेनी इन तस्वीरों में अपने पति राम चरण के साथ-साथ फिल्म आरआरआर की टीम साथ भी फोटो क्लिक करवाती हुई दिखाई दीं। फिल्म आरआरआर टीम की पार्टी की इन तस्वीरों को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमे जरूर बताएं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।