Ram Charan: इस क्रिकेटर की बायोपिक में काम करना चाहते हैं राम चरण, कहा- मैं दिखता भी वैसा ही हूँ

Ram Charan Want Do A Sports Based Film : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) हाल में अमेरिका से लौटे हैं। वह अपनी फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' के गाने को ऑस्कर मिलने के सिलसिले में अमेरिका गए थे। उनकी फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। इसके बाद फिल्म 'आरआरआर' के मेकर्स और स्टार्स सहित पूरी टीम काफी खुश है। राम चरण भारत लौटकर काफी खुश हैं और उन्होंने दिल्ली में एक कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया। इस दौरान राम चरण ने खुलकर बात की है और इस दौरान बताया है कि वह किस क्रिकेटर की बायोपिक में काम करना चाहते हैं।
राम चरण ने इंटरव्यू में किया खुलासा
राम चरण से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि वह फिल्मी पर्दे पर कैसा रोल करना चाहते हैं। इस पर राम चरण ने कहा कि वह स्पोर्ट्स से जुड़ी फिल्म करना चाहते हैं। इस पर उनसे सवाल किया गया कि अगर विराट कोहली पर बायोपिक बने तो वह रोल करना चाहेंगे। इस पर राम चरण ने हां में जवाब दिया। इसके साथ ही इसे शानदार सुझाव बताया है। बताते चलें कि राम चरण के हाथ एक हालीवुड फिल्म भी लगी है जिसका जिक्र उन्होंने इंटरव्यू के दौरान किया है। हालांकि, राम चरण ने अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से नहीं बताया है। इस तरह से वह हॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं।
राम चरण के अपकमिंग प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट की बात करें तो राम चरण फिल्म 'आरसी 15' में कियारा आडवाणी के साथ काम करते नजर आएंगे। वहीं, सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में राम चरण कैमियो रोल करते दिखाई देंगे। एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी राम चरण और जूनियर की फिल्म 'आरआरआर' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। ये फिल्म बीते साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
विराट कोहली भी लगता है कि आरआरआर के फैन है। अभी पिछले दिनों इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट मैच हुआ तो विराट कोहली नाटू नाटू गाने के हुक स्टेप करते हुए ग्राउंड पर देखे गए थे।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।