Ram Charan: ऑस्कर जीतने के बाद दिल्ली पहुंचे राम चरण, एक झलक पाने के लिए भीड़ हुई बेकाबू

 
Ram Charan

Ram Charan at Delhi Airport: साउथ के सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'आरआरआर' ने पूरी दुनिया में धमाल मचा दिया है। हाल ही में इस फिल्म के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। 12 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थियेटर में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इस खास मौके पर एक के बाद एक दिग्गज आरआरआर की टीम को बधाई दे रहे हैं। अब राम चरण ने वतन वापसी कर ली है जिसका वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर राम चरण की एक झलक पाने के लिए भारी-भरकम भीड़ जमा हो गई है। 

बॉक्स ऑफिस पर आरआरआर ने मचाया था धमाल

बताते चलें कि राम चरण की फिल्म आरआरआर बीते साल मार्च के महीने में रिलीज हुई थी। इस मूवी को नॉर्थ से लेकर साउथ बेल्ट तक के लोगों ने पसंद किया था। बॉक्स ऑफिस पर भी राम चरण की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर धमाल मचाया था। कमाई के मामले में इस मूवी में सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले थे। मूवी में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट भी नजर आए थे। 

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे राम चरण

अभिनेता राम चरण दिल्ली पहुंच चुके हैं और अब आज वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। खबर तो यह भी है कि हैदराबाद लौटने से पहले अभिनेता मीडिया कॉन्क्लेव का हिस्सा भी बनेंगे।

दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए राम चरण

राम चरण का ये वीडियो ट्विटर पर लगातार ट्रेंड कर रहा है। वीडियो में राम चरण के साथ एक सेल्फी लेने के लिए फैंस बेताब नजर आ रहे हैं। क्लिप में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग आरआरआर का झंडा लिए राम चरण का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। इस क्लिप को देखने के बाद ये साफ हो गया है कि राम चरण अब सिर्फ साउथ के नहीं बल्कि पूरे भारत के सुपरस्टार हो गए है। पहले से ही राम चरण की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। साउथ में उनको लोग भगवान की तरह पूजते हैं। हाल ही में जूनियर एनटीआर को हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था।

देश को गर्वित कर भारत लौटे राम चरण

12 मार्च का दिन अब इतिहास में पढ़ा जाएगा, शायद ही कोई इस दिन को भूल पाए। 12 मार्च को भारत के नाम 2 ऑस्कर अवॉर्ड लगे, जिससे भारत के हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आ गई। देश को गर्वित कर अब राम चरण अपने देश वापस लौट आए हैं। आज उनका दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।