Ram Charan ने अपने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, कियारा के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म का टाइटल किया रिवील

 
Ram Charan kiara advani

Ram Charan Film Game Changer Title Announcement: साउथ सिनमा के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) आज अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी उन्हें ढ़ेरों बधाइयां दे रहे हैं। अपने बर्थडे के मौके पर राम चरण ने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल फिल्म 'आरआरआर (RRR)' के बाद राम चरम ने बर्थडे पर अपनी अपकमिंग फिल्म के टाइटल की घोषणा कर दी है। राम चरण की इस फिल्म का नाम 'गेमचेंजर' होगा। इस फिल्म में राम चरण के साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका निभाएंगी। बता दें कि मेगा स्टार राम चरण स्टारर 'गेम चेंजर (Game Changer)' एक राजनीतिक थ्रिलर फिल्म होगी। 'गेमचेंजर' के टीजर की शुरुआत में सबसे पहले एक राजनीतिक चिन्ह देखने को मिलता है, फिर बाद में चेस के गेम में ढ़ेरों प्यादों के बीच एक राजा खड़ा हुआ भी नजर आ रहा है।

'गेम चेंजर' पर लोगों के रिएक्शन

राम चरण की इस अपकमिंग फिल्म पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "दुनियाभर में राम चरण के सभी फैंस की तरफ से मैं उम्मीद करती हूं कि यह फिल्म एक ग्रेट सक्सेस हो।" तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "भारतीय सिनेमा का गेम चेंजर ग्लोबल स्टार राम चरण। हैप्पी बर्थडे।" बता दें कि फिल्म 'आरआरआर' के बाद फैंस बड़ी ही बेसब्री से राम चरण की अपकमिंग फिल्म का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में आखिरकार राम चरण ने बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा दिया है।

राम चरण की इस अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' को शंकर ने निर्देशित किया है। फिल्म का प्रोडक्शन राजू और शिरीष ने किया है। इस फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी के साथ ही एक्ट्रेस अंजलि, एस जे सूर्या, श्रीकांत और सुनील भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म को एसयू वैंकटेशन, फरहाद सामजी और विवेक ने लिखा है। राम चरण की इस अपकमिंग फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। क्योंकि 'गेम चेंजर' के टाइटल वीडियो को ही यूट्यूब पर अब तक 515K से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 

कब रिलीज होगी ‘गेम चेंजर’
राम चरण और कियारा आडवाणी की जोड़ी दूसरी बार ऑन-स्क्रीन आएगी. ‘गेम चेंजर’ से पहले उन्होंने 2019 में आई फिल्म ‘विनय विद्या राम’ में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. बता दें कि एस शंकर द्वारा लिखित और निर्देशित ‘गेम चेंजर’ एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में राम चरण दो किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म में कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, नवीन चंद्रा, नासर, श्रीकांत, सुनील और समुथिरकान ने भी अहम रोल प्ले किया है. ‘गेम चेंजर’ के इस साल के आखिर में या अगले साल की शुरुआत में रिलीज होने की उम्मीद है.

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।