PM Modi In Bengaluru: 'कांतारा' फेम ऋषभ शेट्टी और 'केजीएफ' फेम यश ने की पीएम मोदी से मुलाकात, साउथ सिनेमा को लेकर कही ये बात

 
PM Modi In Bengaluru: 'कांतारा' फेम ऋषभ शेट्टी और 'केजीएफ' फेम यश ने की पीएम मोदी से मुलाकात, साउथ सिनेमा को लेकर कही ये बात

Narendra Modi Met South Film Stars : साउथ सिनेमा की फिल्में और स्टार्स भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में छाए हुए हैं। साउथ की फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं और बॉक्स ऑफिस पर इनकी कमाई इस बात का उदाहरण हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हाल ही कर्नाटक दौरे पर थे। दरअसल, वह बेंगलुरु के येलहंका वायुसेना स्टेशन में एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन करने पहुंचे थे। पीएम मोदी ने कर्नाटक दौरे के दौरान साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री के साथ साउथ स्टार्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। पीएम ने साउथ स्टार्स के अलावा खिलाड़ियों औ स्टार्टअप इंडस्ट्री के लोगों से भी मुलाकात की है।

पीएम मोदी से मिले यश और ऋषभ शेट्टी

न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अन्य सेलिब्रिटी की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में पीएम मोदी के साथ साउथ एक्टर यश और ऋषभ शेट्टी नजर आ रहे हैं। वहीं, खेल जगत और स्टार्टअप जगत के लोग भी तस्वीरों में दिखाई दे रहे हैं। एएनआई ने इन तस्वीरों के साथ लिखा है की 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्मी सितारों, खिलाड़ियों और स्टार्टअप जगत के लोगों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने इस दौरान साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार को भी याद किया।

पीएम मोदी ने की साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तारीफ

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'केजीएफ' स्टार यश और 'कांतारा' स्टार ऋषभ शेट्टी से जब मुलाकात की तब दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार की पत्नी भी मौजूद थीं। एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, पीएम मोदी ने फिल्म एक्टर्स से कहा दक्षिणी राज्यों की फिल्म इंडस्ट्री ने अपने काम से भारत की संस्कृति और पहचान को बढ़ावा दिया है। प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से दक्षिणी राज्यों द्वारा इंडस्ट्री में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए उनकी तारीफ की।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे जानकारी के लिए तैयार किया गया है।