oscars 2023: RRR के हीरो Ramcharan ने जाहिर की खुशी, कहा- हमारा बच्चा हमारे लिए बहुत सारी किस्मत लेकर आ रहा…

Ram Charan post Winning Oscars 2023: इंडियन सिनेमा के लिए आज का दिन बेहद स्वर्णिम है। इंडियन सिनेमा को अमेरिका के सबसे बड़े फिल्म पुरस्कार ऑस्कर्स 2023 से सम्मानित किया गया है। अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े फिल्म सम्मान ऑस्कर्स के 95वें संस्करण में जहां सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में सम्मानित किया गया तो वहीं, द एलिफेंट व्हिस्पर्स को बेस्ट शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में सम्मानित किया गया है। इस बीच सुपरस्टार राम चरण ने अमेरिका में ढेर सारे इंटरव्यूज दिए। जहां ऑस्कर्स जीतने के बाद एक पत्रकार से बात करते हुए फिल्म स्टार राम चरण ने इस बड़ी जीत की खुशी जाहिर की।
इस दौरान सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना भी उनके साथ ही थी। उपासना ने आरआरआर को हासिल हुई इस बड़ी जीत की खुशी बयां करते हुए फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी। उनके साथ ही मौजूद राम चरण ने उपासना की बात को आगे जारी रखते हुए बताया कि उनकी पत्नी 6 महीने की गर्भवती हैं। ऐसे में ये वक्त उनके लिए बेहद खास है। साथ ही एक्टर ने कहा कि उनका होने वाला बच्चा उनके लिए काफी लक लेकर आ रहा है। इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया। यहां देखें वीडियो।
हॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगे राम चरण
आरआरआर को मिली इस बड़ी सफलता के बाद सुपरस्टार राम चरण अपनी अगली फिल्मों में बिजी हो जाने वाले हैं। वो जल्दी ही निर्देशक शंकर की फिल्म आरसी 15 में बिजी हैं। इधर, अमेरिका में अपनी फिल्म आरआरआर के प्रमोशन के दौरान सुपरस्टार राम चरण ने इशारा दिया कि वो जल्दी ही किसी बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाने वाले हैं। जिसका ऐलान जल्दी ही हो सकता है। ऐसे में राम चरण के फैंस के बीच इस वक्त खुशी की लहर तेज है।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।