Naatu Naatu: ऑस्कर पर अपनी जीत पर एसएस राजामौली ने लिखा 'जय हिंद'

SS Rajamouli first tweet post winning Oscars 2023: निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) के गाने 'नाटू-नाटू' (Naatu Naatu) ने विश्व स्तर पर भारतीय सिनेमा का नाम ऊंचा कर दिया है। इस फिल्म के गाने नाटू-नाटू को 95वें ऑस्कर्स में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में एकेडमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने विश्व स्तर पर भारतीय सिनेमा के नाम का झंडा लहरा दिया है। इस बड़ी जीत के बाद जहां पूरा देश जश्न में डूबा है। वहीं फिल्म की टीम अभी अमेरिका में पोस्ट ऑस्कर्स पार्टी में बिजी है। इस बीच निर्देशक एसएस राजामौली ने अपनी फिल्म आरआरआर के हाथ लगी इस बड़ी कामयाबी के बाद ट्विटर पर पहला ट्वीट किया है।
फिल्म आरआरआर के निर्देशक एसएस राजामौली ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर कुछ ही देर पहले लिखा 'जय हिंद' और साथ में लगाया भारत का झंडा। इस ट्वीट के पोस्ट करते ही फैंस और सेलेब्स की बधाई की बाढ़ आ गई है। आज फिल्म आरआरआर की पूरी स्टारकास्ट निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli), जूनियर एनटीआर (Jn.NTR), रामचरण (Ram Charan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ ही पूरे भारत देश के लिए गर्व की बात है।
निर्देशक एसएस राजामौली ने किया जीत के बाद पहला ट्वीट
आरआरआर निर्देशक एसएस राजामौली ने ऑस्कर्स 2023 हासिल करने के बाद अपनी खुशी ट्विटर के जरिए बयां की है। राजामौली ने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर पहला ट्वीट करते हुए लिखा, 'जय हिंद' साथ ही निर्देशक राजामौली ने इसके साथ इंडियन फ्लैग की इमोजी भी शेयर की है। राजामौली का ये ट्वीट देखने के बाद लोग खुशी से फूले नहीं समां रहे हैं। इस ट्वीट पर लोग भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। साथ ही निर्देशक एसएस राजामौली को विदेशी धरती पर भारतीय सिनेमा के नाम का झंडा बुलंद करने के लिए भी सराह रहे हैं। निर्देशक एसएस राजामौली का ये ट्वीट आप यहां देख सकते हैं।
अभीतक एसएस राजामौली के ट्वीटर अकाउंट पर इस पोस्ट पर 395.9k व्यूज आ चुके हैं। इसके साथ ही 38.6k लाइक्स। फिल्म स्टार्स देश की इस बड़ी जीत पर एक-दूसरे को बधाई दे रहें हैं। दीपिका पादुकोण इस बार ऑस्कर की होस्टिंग कर रहीं हैं। तो वहीं लगातार बॉलीवुड सेलेब्स दीपिका को इस जीत की बधाई दे रहें हैं। आलिया भट्ट और कंगना रनौत ने भी दीपिका को इस जीत पर बधाई दी है और उनकी तारीफ की है।
इन फिल्मों में बिजी हैं निर्देशक एसएस राजामौली
फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर को पूरा करने के बाद लगातार इसके प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म पहले ही देशभर में ब्लॉकबस्टर का टैग हासिल कर चुकी है। इसके बाद इस फिल्म को रशिया में भी रिलीज किया गया था। यहां भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है। अब फिल्म आरआरआर को अमेरिका में जमकर प्रमोट करने और विश्व के सबसे बड़े अवॉर्ड को हासिल करने के बाद निर्देशक एसएस राजामौली अपनी अगली फिल्म को शुरू करेंगे। जो सुपरस्टार महेश बाबू के साथ होगी। तो क्या आप इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।