Mahesh Babu: बाइसेप्स फ्लॉन्ट करते नजर आए महेश बाबू, तस्वीरें देख यूजर्स बोले- साउथ के ऋतिक रोशन

 
Mahesh Babu

Mahesh Babu flaunts biceps fans called Hrithik Roshan: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म SSMB 28 को लेकर बिजी हैं। इस फिल्म में टॉलीवुड प्रिंस महेश बाबू जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे। ये एक जबरदस्त एक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसमें महेश बाबू का लुक काफी अलग रखा गया है। इस फिल्म को अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म अला वैकुंठपुरमलो के निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवासन बना रहे हैं। जाहिर है कि फिल्म को लेकर इस वजह से भी फैंस के बीच भारी उत्साह है। फिल्म में टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू का लुक काफी डिफरेंट है। वह थोड़े लंबे बालों और हल्की बीयर्ड के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म के लिए इन दिनों सुपरस्टार महेश बाबू काफी हैवी वर्क आउट कर रहे हैं। जिसकी झलक अक्सर वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस को देते रहते हैं।  

अब हाल ही में महेश बाबू ने अपनी जबरदस्त बॉडी की तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है। जिसमें महेश बाबू काफी अलग नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुपरस्टार ने कैप्शन देते हुए लिखा, 'आर्म डे'। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही छा गई। जिसके बाद लोग जमकर इस तस्वीर पर कमेंट्स कर रहे हैं। इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए महेश बाबू के डाई हार्ड फैंस ने उन्हें साउथ का ऋतिक रोशन तक कह डाला है। ऋतिक रोशन से कंपेयर करते हुए महेश बाबू की इस तस्वीर पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। ये तस्वीर आप यहां देख सकते हैं।

सुपरस्टार महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म SSMB 28 की बात करें तो फिल्म में एक्टर के साथ लीड रोल में अदाकारा पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं। इसके अलावा सेकेंड लीड रोल में अदाकारा श्रीलीला के भी आने की खबर है। बीते दिनों सुनने में आया था कि महेश बाबू और पूजा हेगड़े स्टारर इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी एक अहम रोल निभाती दिखेंगी। हालांकि बाद में फिल्म की टीम ने इस खबरों को महज अफवाह बता दिया था। यह फिल्म इस साल के अंत तक सिल्वर स्क्रीन पहुंच सकती है। फिलहाल क्या आप महेश बाबू स्टारर इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं। 

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।