Kantara 2: उगादी पर 'कांतारा 2' को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, मेकर्स ने फिल्म पर दिया यह बड़ा अपडेट

Kantara 2 New Update: साउथ के जाने-माने एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म कांतारा (Kantara) काफी चर्चा में रही थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। ऋषभ शेट्टी की फिल्म की कमाई देख सब हैरान हो गए थे। इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद मेकर्स ने 'कांतारा 2' लाने का फैसला किया। कांतारा 2 (Kantara 2) को लेकर अभी तक कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं। इसी बीच फिल्म से जुड़ी नई खबर सामने आ रही है, जिसे जानने के बाद फैंस खूब खुश होने वाले है। इस बार खबर फिल्म की स्क्रिप्ट से जुड़ी हुई है।
कांतारा के प्रीक्वल में फैंस को मिलेंगे सरप्राइजेस
ऋषभ शेट्टी की लीड रोल वाली फिल्म कांतारा के प्रीक्वल में फैंस को सरप्राइजेस मिलने वाले है। अभी हाल ही में मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी नजर आ सकते है। जानकारी के लिए बता दें कि इसको लेकर अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर हमें जरूर बताएं।
फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम हुआ शुरू
ऋषभ शेट्टी ने जब से 'कांतारा 2' का ऐलान किया है, तब से फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे है। होम्बले फिल्म्स की कांतारा 2 से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। होम्बले फिल्म्स ने अभी हाल ही में फिल्म कांतारा 2 को लेकर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के जरिए मेकर्स ने फैंस को जानकारी दी की कांतारा 2 की स्क्रिप्ट पर काम उगादी के शुभ अवसर पर शुरू कर दिया गया है। फिल्म से जुड़े इस अपडेट के सामने आने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।
अपडेट से लोग हुए उत्साहित
इस ट्वीट पर अब लोगों के रिएक्शन भी आने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''इसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार है।'' दूसरे यूजर ने लिखा, ''एक और मास्टरपीस जल्द आने वाला है।'' इसके अलावा बहुत से लोग इस फिल्म की पूरी टीम को बधाइयां दे रहे हैं। गौरतलब है कि कांतारा को कन्नड़ मे 30 सितंबर और हिंदी में 14 अक्तूबर को रिलीज किया गया था। फिल्म का डायरेक्शन और लेखन ऋषभ शेट्टी ने किया था। साथ ही उन्होंने इसमें एक्टिंग भी की थी। उनके अलावा इसमें सप्तमी गौड़ा और किशोर कुमार जी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।