Kantara 2: उर्वशी रौतेला के बाद ऋषभ शेट्टी की फिल्म के प्रीक्वल में इस साउथ सुपरस्टार की हुई एंट्री

This Kollywood Star in Kantara 2: कन्नड़ फिल्म स्टार और निर्देशक ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा ने बीते साल खूब धमाल मचाया। इस फिल्म ने हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ दर्शकों के बीच सनसनी फैला दी थी। फिल्म की कहानी से लेकर प्रेजेंटेशन तक सबकुछ आम फिल्मों से काफी अलग था। जिसे दर्शकों ने हाथों हाथ लिया। फिल्म की बंपर सक्सेस के बाद इसके दूसरे पार्ट की भी चर्चाएं तेज चुकी हैं। लगातार फिल्म को लेकर दिलचस्प बातें सामने आ रही हैं। बीते दिनों ही अदाकारा उर्वशी रौतेला ने निर्देशक ऋषभ शेट्टी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर इंटरनेट की दुनिया में खलबली मचा दी थी। अदाकार ने निर्देशक ऋषभ शेट्टी संग अपनी 'मिसलीडिंग' तस्वीर शेयर कर 'कांतारा 2' का हिस्सा होने का इशारा दिया था। जिसके बाद जैसे ही ये तस्वीर वायरल हुई मेकर्स को इस बात का खंडन तक करना पड़ गया था। अब खबर है कि इस फिल्म में साउथ सिनेमा की दुनिया के ही सबसे बड़े सितारे की एंट्री होने वाली है।
कांतारा 2 का हिस्सा बनेंगे रजनीकांत
सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) कांतारा 2 का हिस्सा बनने वाले हैं। इस बात को लेकर काफी दिनों से बज बन रहा है। दरअसल, ऋषभ शेट्टी खुद थलाइवा के सबसे बड़े फैन हैं। कांतारा की ब्लॉकबस्टर होने के बाद कन्नड़ फिल्म स्टार और निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने थलाइवा से मुलाकात भी की थी। इसके बाद से ही ऐसी चर्चाएं आम है। अब इन रिपोर्ट्स पर जवाब देते हुए कांतारा निर्देशक ने कुछ ऐसा कहा है कि फैंस को इसकी उम्मीद जगने लगी है।
रजनीकांत की एंट्री पर बोले ऋषभ शेट्टी
रजनीकांत कांतारा के प्रीक्वल का हिस्सा होंगे या नही इस बात का जवाब देते हुए निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने कहा, 'अभी हम स्क्रिप्ट के लिए रिसर्च कर रहे हैं। फिल्म का ज्यादातर काम चल रहा है। फिल्म के प्रीक्वल में दर्शकों को ढेर सारे सरप्राइजेस मिलने वाले हैं। यहां तक कि फिल्म का जॉनर भी काफी अलग होगा।' रजनीकांत की एंट्री के सवाल को घुमाने की वजह से फैंस मान रहे हैं कि रजनीकांत इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं। कांतारा स्टार ने रजनीकांत के फिल्म कांतारा से जुड़ने की खबरों का न ही खंडन किया है और न ही इस पर पक्की मुहर लगाई है। ऐसे में हो सकता है कि रजनीकांत कांतारा के प्रीक्वल में नजर आएं। दिलचस्प बात ये है कि कांतारा के बाद खुद रजनीकांत ने भी ऋषभ शेट्टी की पीठ थपथपाई थी।
कांतारा का प्रीक्वल होगी कांतारा 2
ऋषभ शेट्टी साफ कर चुके हैं कि कांतारा 2 फिल्म का सीक्वल नहीं प्रीक्वल होगी। यानि इस फिल्म के शुरू होने से पहले की कहानी फिल्म के दूसरे भाग में दिखाई जाने वाली है। तो क्या आप इस मचअवेटेड ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा के दूसरे भाग को लेकर एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।