Kabzaa Hindi Trailer OUT: फिल्म कब्जा का धांसू ट्रेलर आज रिलीज हो चुका, कन्नड़ फिल्म स्टार उपेंद्र, शिवा राजकुमार, किच्चा सुदीप और श्रिया सरन स्टारर फिल्म कब्जा का ट्रेलर देख याद आया केजीएफ 2 का दौर

 
Kabzaa

Kabzaa Hindi Trailer OUT: साल 2023 इंडियन सिनेमा के लिए शानदार रहने वाला है। इस साल कई धमाकेदार फिल्में सिल्वर स्क्रीन पर पहुंच रही है। ऐसी ही एक फिल्म है कब्जा। जिसे केजीएफ 2 और कांतारा जैसी शानदार फिल्में देने वाली कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ने ही प्रोड्यूस किया है। फिल्म के निर्माता श्री सिद्धेश्वरा एंटरप्राइजेट और अलंकार पांडियन हैं। कन्नड़ सुपरस्टार उपेंद्र, शिवा राजकुमार, किच्चा सुदीप और श्रेया सरन स्टारर इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर काफी हद तक आपको केजीएफ 2 की याद दिलाता है। ये एक्शन सीन्स से भरपूर है और आजादी से पहले के दौर की कहानी दिखाता है।  

जारी हुए फिल्म के ट्रेलर में सत्ता की लड़ाई की कहानी दिखाई गई है। साथ ही दबे कुचले लोगों का सत्ता के साथ संघर्ष ही इस फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने वाला है। इस फिल्म को मेकर्स वर्ल्डवाइड स्तर पर 17 मार्च को रिलीज कर रहे हैं। फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में एक साथ रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के हिंदी वर्जन को अशोक पंडित और आर चंद्रू ने को-प्रोड्यूस किया है। यहां देखें जारी हुआ फिल्म कब्जा का धमाकेदार ट्रेलर

कन्नड़ सिनेमा की फिल्म है कब्जा

बीते कुछ वक्त में कन्नड़ सिनेमा ने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दर्शकों को दी हैं। कब्जा से पहले कन्नड़ सिनेमा की कांतारा, केजीएफ सीरीज, 777 चार्ली, विक्रांत रोणा जैसी फिल्में हिंदी में रिलीज हो चुकी हैं। ये सभी फिल्में हिट रही थीं। सिर्फ 777 चार्ली बॉक्स ऑफिस सक्सेस नहीं हासिल कर सकी। हालांकि इस फिल्म को भी दर्शकों से वाहवाही मिली थी। इसके बाद अब कन्नड़ सिनेमा कब्जा के अलावा युवा और मार्टिन जैसी धमाकेदार फिल्में भी लेकर जल्दी ही सिल्वर स्क्रीन पर पहुंचने वाली है। जिनके ट्रेलर्स ने अभी से ही फैंस के बीच काफी बज क्रिएट कर दिया है।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।