Kabza Twitter Review: किच्चा सुदीप और उपेंद्र राव की गैंगस्टर ड्रामा कब्जा को यूजर्स ने बताया KGF की सस्ती कॉपी, जानें कैसी है फिल्म

 
Kabzaa

Kabzaa Twitter Review: कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeepa) और उपेंद्र राव (Upendra Rao) की हालिया रिलीज पैन इंडिया फिल्म 'कब्जा' (Kabzaa) थियेटर्स पहुंच चुकी है। इस फिल्म को हिंदी सिनेमाघरों में भी रिलीज किया गया है। जिसके बाद इस फिल्म को दर्शकों से मिल रहे रिव्यूज सामने आने लगे हैं। किच्चा सुदीप और उपेंद्र राव स्टारर निर्देशक आर चंद्रू को इस फिल्म को शुरुआती स्तर पर दर्शकों से मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है। जिसके बाद लोग फिल्म देखने के बाद अपनी राय सोशल मीडिया के जरिए रख रहे हैं। इस फिल्म को कई लोगों ने केजीएफ की सस्ती कॉपी तक बता डाला है। जबकि, कुछ लोग ऐसे हैं जो किच्चा सुदीप और उपेंद्र राव की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म के बैक ग्राउंड स्कोर की भी तारीफ हो रही है। मगर बार-बार इस फिल्म की तुलना सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ से तुलना हो रही है। यहां देखें फिल्म को लोगों से मिले रिव्यूज। 

120 करोड़ रुपये में बनी है कब्जा

कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप और उपेंद्र राव की फिल्म कब्जा को मेकर्स ने हाई बजट के साथ बनाया है। किच्चा सुदीप, उपेंद्र राव, श्रिया सरन स्टारर इस फिल्म को मेकर्स ने करीब 120 करोड़ रुपये में बनाया गया है। ये किच्चा सुदीप की दूसरी पैन इंडिया रिलीज फिल्म है। ऐसे में जरूरी है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस से जल्दी ही करीब 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करे। फिलहाल फिल्म को दर्शकों से मिक्स रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस से कितने दिन में ये रकम हासिल करेगी।

कब्जा का लोगों ने बताया केजीएफ की सस्ती कॉपी

कब्जा को देखने सिनेमाघर पहुंचे एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट कर लिखा कि फिल्म काफी निराशाजनक हैं। जबकि, दूसरे यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'अच्छी कहानी... केजीएफ से भी बड़ी हो सकती थी मगर सबसे खराब एक्जीक्यूशन। डायरेक्शन काफी खराब है। जो एक्टर्स की काबिलियत का इस्तेमाल करने में फेल हुआ। इमोशनल ड्रामा। स्क्रीनप्ले और एडिटिंग पहले भाग तक ठीक है। लेकिन दूसरा हाफ सिरदर्द है। विजुएल्स अच्छे हैं।' एक यूजर ने किच्चा सुदीप की इस फिल्म को लेकर ट्वीट में लिखा, 'केजीएफ को कॉपी करने की सबसे खराब कोशिश। हाईली मेलोड्रामा, गाने भी बेकार हैं। मेन विलेन्स को कॉमेडी एक्टर की तरह यूज किया गया है। लीड एक्टर्स की एक्टिंग अच्छी है। कुल मिलाकर निराशाजनक' देखें ट्वीट्स।

ज्यादातर यूजर्स ने किच्चा सुदीप के 10 मिनट के कैमियो रोल को एंटरटेनिंग बताया है। फिल्म के लीड हीरो उपेंद्र राव है और बाकी दो सुपरस्टार्स फिल्म में 10 मिनट के कैमियो के लिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कब्जा अपने फर्स्ट डे पर 10 से 12 करोड़ का बिजनेस कर सकती हैं। ये एक एक्शन थ्रिलर मूवी है। मेकर्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं। वहीं, ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार, कब्जा को भले ही स्लो स्टार्ट मिला है। लेकिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलेगा। फिल्म में मल्टी स्टार्स है जिनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। कब्जा के साथ आज बॉक्स ऑफिस पर पांच फिल्में साथ में रिलीज हुई है।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।