जूनियर एनटीआर की 30वीं फिल्म काफी चर्चे में है, रिपोर्ट्स की मानें तो विजय सेतुपति नहीं बल्कि इस फिल्म में एक धांसू बॉलीवुड स्टार की एंट्री होगी

 
जूनियर एनटीआर की 30वीं फिल्म काफी चर्चे में है, रिपोर्ट्स की मानें तो विजय सेतुपति नहीं बल्कि इस फिल्म में एक धांसू बॉलीवुड स्टार की एंट्री होगी

Not Vijay Sethupathi but This star joins NTR 30 : टॉलीवुड सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को आरआरआर की बंपर सक्सेस के बाद एक बार फिर फैंस जल्दी ही सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं। सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की दो फिल्मों का ऐलान भी काफी पहले ही हो चुका है। जिसमें वो आरआरआर के बाद नजर आएंगे। जूनियर एनटीआर अपने करियर की 30वीं और 31वीं फिल्मों को लेकर इन दिनों बिजी हैं। मगर ये दोनों ही फिल्में फिलहाल स्क्रिप्टिंग स्टेज में ही हैं। इन फिल्मों की तैयारी काफी धीमी चल रही है। जूनियर एनटीआर की एनटीआर 30 को निर्देशक कोरताला शिवा बना रहे हैं। जो अपनी पिछली फ्लॉप फिल्म आचार्य के सदमे से अभी तक बाहर नहीं निकल पाए हैं। बावजूद इसके इस फिल्म को लेकर काफी बज है। इसकी वजह जनता गैराज के बाद एक बार फिर निर्देशक कोरताला शिवा और जूनियर एनटीआर की जोड़ी का साथ आना है। अब इस फिल्म को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है।

जूनियर एनटीआर की 30वीं फिल्म में हुई सैफ अली खान की एंट्री

निर्देशक कोरताला शिवा सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को लेकर काफी सतर्क हैं। वो इन दिनों फिल्म की कास्टिंग पर बारीकी से काम कर रहे हैं। काफी दिनों से चर्चा थी कि जूनियर एनटीआर की इस फिल्म में तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति को लिया जाना है। विजय सेतुपति साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम है। जो कई शानदार फिल्में दर्शकों को दे चुके हैं। मगर अब खबर सामने आई है कि इस फिल्म में विजय सेतुपति नहीं बल्कि फिल्म स्टार सैफ अली खान की धमाकेदार एंट्री होने वाली है। मिली जानकारी के मुताबिक मेकर्स ने सैफ अली खान को फिल्म के मुख्य विलेन के किरदार के लिए अप्रोच किया है। जिसे सैफ अली खान ने एक्सेप्ट भी कर लिया है। अगर ये रिपोर्ट्स सही रहीं तो एक बार फिर बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान का जलवा ऑन स्क्रीन निगेटिव रोल में देखने को मिलेगा।

आदिपुरुष में भी रावण बने हैं सैफ अली खान

दिलचस्प बात ये है कि तान्हा जी के बाद फिल्म स्टार सैफ अली खान को निगेटिव रोल्स मिलने लगे हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान का खूंखार अवतार फैंस को दंग कर गया था। जिसके बाद निर्देशक ओम राउत ने उन्हें अपनी अगली फिल्म आदिपुरुष में भी रावण का किरदार दिया। अब चर्चा है कि जूनियर एनटीआर की 30वीं फिल्म में भी वो निगेटिव रोल में नजर आ सकते हैं।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।