Jr NTR Viral Video : जूनियर एनटीआर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल, इस वीडियो में जूनियर एनटीआर की सादगी देखकर फैंस उनके कायल हो रहे

 
JR NTR

Jr NTR Video : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) अपनी बेहतरीन एक्टिंग को लेकर लोगों के बीच मशहूर हैं। उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'आरआरआर' बीते साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड रोल में थे। जूनियर एनटीआर की अदाकारी के दीवाने लोग आज उनकी सादगी के दीवाने हो जाएंगे। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जूनियर एनटीआर अपने फैंस के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं कि हर कोई उनका कायल हो रहा है। 

जूनियर एनटीआर की तारीफ कर रहे लोग

जूनियर एनटीआर का एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जूनियर एनटीआर अपने बॉडीगार्ड्स के साथ स्टेज से बाहर निकल रहे थे तभी एक फैन पीछ से आकर उन्हें पकड़ लेता है। ये नजारा देखकर हर कोई चौंक जाता है और बॉडीगार्ड्स फैन को दूर करने लगते हैं तभी जूनियर एनटीआर बॉडीगार्ड्स को ऐसा करने से रोकते हैं और फैन के साथ फोटो क्लिक करवाते हैं। जूनियर एनटीआर का ये अंदाज देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्म

जूनियर एनटीआर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग उनकी सादगी के कायल हो रहे हैं। फैंस उनके लिए जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, 'रियल हीरो।' एक फैन ने लिखा है, 'लव यू सर।' इस तरह से तमाम फैंस ने जूनियर एनटीआर की तारीफ की है। वर्क फ्रंट की बात करें तो जूनियर एनटीआर अब फिल्म 'एनटीआर 30' में काम करते नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर काम करते दिखाई देंगी।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।