Jr NTR opens up on RRR 2 at Oscars 2023: एक इंटरव्यू में आरआरआर 2 को लेकर तोड़ी चुप्पी, जानें जूनियर एनटीआर ने आखिर क्या कहा

 
Jr NTR

Jr NTR opens up on RRR 2 at Oscars 2023: साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर के ब्लॉकबस्टर गाने नाटू-नाटू ने इतिहास रचते हुए ऑस्कर्स 2023 का खिताब हासिल कर लिया। इस गाने को बेस्ट ऑरिजनल कैटेगरी में ऑस्कर्स 2023 का अवॉर्ड मिला है। जिसके बाद पूरे देख में खुशी की लहर दिख रही है। इस बीच ऑस्कर्स 2023 के रेड कारपेट पर सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने भी अपनी फिल्म की टीम के साथ धमाकेदार एंट्री मारी थी। ऑस्कर्स 2023 हाथ लगने के बाद इंटरनेशनल मीडिया ने भारतीय सितारों से जमकर बातें की। इस दौरान एक इंटरव्यू में जूनियर एनटीआर ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के सीक्वल को लेकर भी चुप्पी तोड़ दी। 

आरआरआर सीक्वल पर बोले जूनियर एनटीआर

अमेरिकन पोर्टल वैरिटी को दिए एक इंटरव्यू में जब जूनियर एनटीआर से आरआरआर सीक्वल को लेकर पूछा गया तो एक्टर ने कहा, 'मैं इसे शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। पर राजामौली ने अभी तक मुझे नहीं बताया है कि ये कब शुरू होगी।' जब पत्रकार ने पूछा कि मगर उन्हें पता है कि ये शुरू होने वाली है और उन्हें इसके लिए रिजर्व रखा गया है। इस पर जूनियर एनटीआर ने कहा, 'हां मगर इससे पहले हमें अपने पहले के सभी कमिटमेंट्स पूरे करने होंगे और इसके बाद हम कुछ और नहीं करेंगे।' जूनियर एनटीआर का ये वीडियो आप यहां देख सकते हैं।

इन फिल्मों में बिजी हैं जूनियर एनटीआर

सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की बात करें तो वो इन दिनों अपनी कई फिल्मों में बिजी हैं। सुपरस्टार जूनियर एनटीआर जल्दी ही एनटीआर 30 को पूर करेंगे। इस फिल्म के निर्देशक कोरताला शिवा है। फिल्म में अदाकारा जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं। जबकि, इसके बाद वो निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म एनटीआर 31 पूरा करेंगे। तब तक निर्देशक राजामौली महेश बाबू स्टारर अपनी अगली एक्शन एडवेंचर्स फिल्म को पूरा करेंगे। 

राजामौली भी दे चुके हैं आरआरआर 2 का इशारा

यही नहीं, याद दिला दें कि खुद राजामौली ने भी आरआरआर 2 को लेकर बात की थी। फिल्म निर्देशक अपने पुराने इंटरव्यूज में साफ कर चुके हैं कि उनकी सभी फिल्मों के लेखक उनके पिता केवी विजेंद्र प्रसाद हैं। आरआरआर की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद इसके सीक्वल को लेकर उन्होंने अपने पिता से बात की थी। उनके पिता के दिमाग में एक आइडिया है भी, मगर अभी ये काफी शुरुआती स्तर पर है। ऐसे में दर्शकों को आरआरआर 2 के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।