Jawan: Allu Arjun ने ठुकराया Shah Rukh Khan की फिल्म का ऑफर, मेकर्स ने अब इस एक्टर पर लगाया दांव

Ram Charan in Jawan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जवान की वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में इस लेकर एक अपडेट सामने आया था जिसमें ये बताया गया था कि अल्लू अर्जुन ने जवान में कैमियो करने से मना कर दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा 2 की शूटिंग में काफी व्यस्त है इसी वजह से अल्लू अर्जुन ने ये ऑफर ठुकरा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन से ना सुनने के बाद जवान के मेकर्स ने साउथ के एक और बड़े स्टार को अप्रोच किया है। जानकारी के मुताबिक अब जवान के मेकर्स ने आरआरआर एक्टर राम चरण को फिल्म का ऑफर दिया है।
राम चरण को मिला जवान का ऑफर
बता दें कि राम चरण ने आरआरआर में शानदार एक्टिंग की थी। राम की इस मूवी को नॉर्थ से लेकर साउथ बेल्ट तक के लोगों ने पसंद किया था। फैंस राम चरण के बॉलीवुड डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब जवान के मेकर्स भी चाहते हैं कि फिल्म में साउथ का कोई बड़ा सितारा हो इसलिए राम चरण को फिल्म में कैमियो का ऑफर दिया गया। हालांकि अभी तक इस बात को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अगर जवान में राम चरण कैमियो करते हैं तो ये फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी।
इस दिन रिलीज होगी शाहरुख खान की जवान
बताते चलें कि जवान में साउथ की सुपरस्टार नयनतारा और विजय सेतुपति नजर आने वाले हैं। फिल्म 2 जून 2023 को रिलीज होगी। फिल्म को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। हाल ही में एक यूट्यूब चैनल ने ये दावा किया था कि जवान के किसी गाने में में बिग बॉस के विनर एमसी स्टेन नजर आ सकते हैं। महाराष्ट्र में एमसी स्टेन की लोकप्रियता अच्छी खासी है। ऐसे में लोग ये कयास लगा रहे हैं कि जवान के किसी सॉन्ग में एमसी स्टेन अपनी आवाज देने वाले हैं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।