जाह्नवी कपूर अब साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दिखाएगी जलवा, जाह्नवी कपूर कोराताला शिवा की अपकमिंग से टॉलीवुड में करेगी डेब्यू

Janhvi Kapoor Tollywood Debut With NTR 30 : बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग जलवा दिखाया है। जाह्नवी कपूर की फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई हो, लेकिन उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है। बॉलीवुड के बाद अब जाह्नवी कपूर साउथ की फिल्मों में भी नजर आ आने वाली हैं। जाह्नवी कपूर के साउथ डेब्यू को लेकर इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ी जानकारी आउट हो गई है। तो चलिए जानते है जाह्नवी कपूर की इस फिल्म की शूटिंग कब शुरू होने वाली है।
लीड रोल में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ फिल्मों को लेकर भी काफी चर्चा में बनी रहती हैं। जाह्नवी कपूर के बारे में काफी दिनों से खबर आ रही हैं कि कोराताला शिवा की अपकमिंग फिल्म 'एनटीआर 30' लीड रोल मे नजर आ रही हैं। इस फिल्म में मेल लीड एक्टर के रोल में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर नजर आने वाले है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'एनटीआर 30' के डायरेक्टर कोराताला शिवा कापी लंबे समय से फिल्म के लिए फीमेल लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे। मेकर्स ने जाह्नवी कपूर को इस फिल्म ले लिए फाइनल किया गया है। इस फिल्म के साथ जाह्नवी कपूर टॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की इस लीड रोल वाली फिल्म की शूटिंग अगले महीने के अंत से शुरू होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जाह्नवी कपूर की ये फिल्म साल 2024 में रिलीज होने वाली है। 'एनटीआर 30' एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है। जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की इस फिल्म को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।