'नाटू-नाटू' को इंडियन 'माइकल जैक्सन' ने अनोखे अंदाज में दिया ट्रिब्यूट

 
Prabhudeva

Prabhu Deva dance on Naatu Naatu goes viral: इंडियन माइकल जैक्सन के नाम से मशहूर हुए साउथ सिनेमा के बड़े सितारे प्रभुदेवा ने हाल ही में आरआरआर के गाने नाटू नाटू पर धमाकेदार डांस किया है। प्रभुदेवा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक धमाकेदार वीडियो शेयर कर अपनी पूरी टीम के साथ नाटू-नाटू के हुक स्टेप को कॉपी किया। ये डांस इतना परफेक्ट था कि लोगों की नजरें इस गाने पर टिक गईं। इसके बाद ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल होने लगा है। साउथ सिनेमा के मशहूर कोरियोग्राफर, एक्टर, डायरेक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर प्रभुदेवा इस वीडियो में नाटू-नाटू के हुक स्टेप को किसी परफेक्शनिस्ट की तरह कॉपी करते दिखे।

बीती दफा फिल्ममेकर प्रभुदेवा सलमान खान स्टारर फिल्म राधे को लेकर सुर्खियों में थे। इस फिल्म को प्रभुदेवा ने ही डायरेक्ट किया था। हालांकि ये फिल्म उम्मीद के मुताबिक नहीं चली। इसके बाद फिल्म निर्माता-निर्देशक साउथ सिनेमा पर ही फोकस कर रहे हैं। इन दिनों वो अपनी डांस क्लासेज पर ज्यादा वक्त दे रहे हैं। बीते दिनों खबरें रही थीं कि फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रभुदेवा ने गुपचुप चेन्नई में एक डॉक्टर से शादी रचा ली है। हालांकि अभी तक इन खबरों की पुष्टि नहीं हो सकी है। खुद प्रभुदेवा ने भी इन रिपोर्ट्स पर कोई बयान नहीं दिया। खैर, आपको प्रभुदेवा का ये धमाकेदार डांस कैसा लगा। आप अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही धूम मचा रहा है। इस वीडियो के साथ ही प्रभुदेवा ने ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू को अपनी ओर से ट्रिब्यूट किया है। दिलचस्प बात ये है कि आरआरआर के ब्लॉकबस्टर गाने नाटू-नाटू पर प्रभुदेवा का ये डांस देखने के बाद लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। जिसकी वजह से कुछ ही वक्त में इस गाने को ट्विटर पर अब तक 508K व्यूज मिल चुके हैं। ये वीडियो आप यहां देख सकते हैं।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।