Dasara Teaser: पुष्पा को टक्कर देने आ गई नानी की यह फिल्म, टीजर देख लोगों ने बताया सुपरहिट

 
Dasara

Dasara Hindi Trailer released: तेलुगु स्टार नानी (Nani) और कीर्थि सुरेश (Keerthy Suresh) की मचअवेटेड फिल्म दासरा का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म का ट्रेलर नवाबों के शहर लखनऊ से जारी किया गया है। सुपरस्टार नानी और कीर्थि सुरेश इस फिल्म को लेकर काफी दिनों से चर्चा में हैं। फिल्म में नानी का लुक एकदम रॉ और रस्टिक है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच भी काफी बज बना हुआ है। ये फिल्म रिलीज के काफी करीब खड़ी है। मेकर्स नानी और कीर्थि सुरेश की इस फिल्म को 30 मार्च के दिन सिल्वर स्क्रीन पर लेकर पहुंच रहे हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज के ठीक 15 दिन पहले तेलुगु स्टार नानी और कीर्थि सुरेश की इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया हैं। यहां देखें ट्रेलर।

नानी की आगामी तेलुगू रिवेंज थ्रिलर दासरा का टीजर सोमवार को जारी किया गया। टीजर के आधार पर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी को एक छोटे से गांव के एक लड़के की है जो अपने लोगों के लिए लड़ता है। इस टीजर को देखने के बाद आपको अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा की याद आ जाएगी। हालांकि, इसकी कहानी सुकुमार की फिल्म से काफी अलग नजर आ रही है। टीजर की शुरुआत वीरलापल्ली नामक एक छोटे से गांव के परिचय के साथ शुरू होती है, जो कोयले के ढेर से घिरा हुआ है। टीजर में नानी के किरदार के वॉयस ओवर के जरिए बताया गया है कि गांव के लोग शराब के आदी नहीं हैं, लेकिन शराब पीना यहां की परंपरा है।

पुष्पा की याद दिलाता है नानी की फिल्म दासरा का ट्रेलर

दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में सुपरस्टार नानी का लुक काफी हद तक अल्लू अर्जुन की पुष्पा के लुक से मैच करता है। ये कंपेरिजन उस वक्त से ही हो रहा है जब से मेकर्स ने नानी का फर्स्ट लुक जारी किया था। साथ ही कीर्थि सुरेश भी बिल्कुल ग्रामीण महिला की तरह नजर आईं हैं। जारी हुआ फिल्म का ट्रेलर भी एक्शन, डायलॉग्स और लुक से अल्लू अर्जुन की पुष्पा की ही याद दिलाता है.

फैंस कर रहे हैं जमकर कमेंट्स

खास बात ये है कि इतनी सारी समानताएं होने के बाद भी नानी की फिल्म दासरा का ट्रेलर दर्शकों का दिल जीतता दिख रहा है। जिसके बाद लोग जमकर इस फिल्म के ट्रेलर पर कमेंट्स कर रहे हैं। इस फिल्म को निर्देशक श्रीकांत उडेला ने बनाया है। जबकि, इसे एसएलवी सिनेमाज बैनर के तले बनाया गया है। फिल्म को एए फिल्म्स और स्टार स्टूडियोज मिलकर डिस्ट्रीब्यूट कर रहे हैं। तो क्या आप इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं। अपना राय हमें कमेंट कर बताएं।

टीजर के अंत में, नानी का दमदार डायलॉग भी सुनने को मिलता है। इस टीजर के सामने आने के बाद फैंस के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ''इसे देखकर रोंगटे खड़े हो गए।'' दूसरे यूजर ने लिखा, ''नानी सिर्फ एक्टिंग नहीं करते, बल्कि वो अपने किरदार को जीते हैं। इसके अलावा ज्यादातर यूजर्स इस फिल्म को पहले से ही सुपरहिट बता रहे हैं। बता दें कि फिल्म का निर्देशन श्रीकांत ओडेला ने किया है। फिल्म में नानी के अलावा कीर्ति सुरेश और संतोष नारायणन भी नजर आने वाले हैं।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।