Anand Mahindra ने राम चरण से सीखा 'नाटू नाटू' के स्टेप, वायरल वीडियो देख आप भी थिरकने लगेंगे

Anand Mahindra And Ram Charan Video : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ना सिर्फ साउथ और भारत में बल्कि पूरी दुनिया में लोगों को पसंद आई है। जिसका नतीजा बॉक्स ऑफिस पर साफ नजर आया और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' (Naatu Naatu) ने जमकर धमाल मचाया। जिसे देखो वो इस गाने पर थिरकता नजर आया। यहां तक कि इस गाने को ऑस्कर 2023 के लिए बेस्ट म्यूजिक लिस्ट में नॉमिनेट किया गया था। अब फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' का बुखार बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) पर भी चढ़ा और वह इस फिल्म के स्टार राम चरण (Ram Charan) से इस गाने के स्टेप सीखते नजर आए। आनंद महिंद्रा और राम चरण का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया राम चरण के साथ का वीडियो
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आनंद महिंद्रा ने हैदराबाद के ईप्रिक्स में राम चरण से मुलाकात और उनसे फिल्म 'आरआरआ'र के गाने 'नाटू नाटू' के फुट टैपिंग को सीखने की कोशिश की। आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि हैदराबाद में रेस से इतर कार्यक्रम में राम चरण से बोनस के तौर पर 'नाटू नाटू' गाने का स्टेप सीखा। मेरे दोस्त को ऑस्कर के लिए धन्यवाद और शुभकामनाएं। राम चरण ने आनंद महिंद्रा ने रिप्लाई करते हुए लिखा है कि आनंद महिंद्रा जी आपने ज्यादा तेजी से मूव किया। बेहद मजेदार इंटरेक्शन था। फिल्म 'आरआरआर' की टीम के लिए आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
2022 में रिलीज हुई 'आरआरआर' की स्टारकास्ट
एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'आरआरआर' 24 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म 'आरआरआर' में राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ आलिया भट्ट नजर आई थीं। वहीं, अजय देवगन और श्रिया सरन ने कैमियो किया था।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।