Pushpa 2 ठुकराने की अफवाहों के बीच Samantha ने शेयर किया ऐसा पोस्ट, लिखा- 'आप नहीं जानते कि..

Samantha Ruth Prabhu Share Pic After reject Pushpa 2 : साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई है। अभी हाल ही में मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी जिसके अनुसार सामंथा रुथ प्रभु ने निर्देशक सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2 में काम करने से मना कर दिया है। इस खबर को जानने के बाद उनके फैंस काफी हैरान हो गए थे। कोई भी इस खबर पर एक बार में यकीन नहीं कर पा रहा था। इस फिल्म के ऑफर को रिजेक्ट करने के बाद अब सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी एक सेल्फी शेयर की है। जो फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है।
सामंथा ने तस्वीर के साथ लिखी ये बात
सामंथा रुथ प्रभु ने जब से अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 के ऑफर को रिजेक्ट किया है, तब से एक्ट्रेस को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कोई एक्ट्रेस के फैेसले को सही बता रहा है, तो इस फैसले को गलत बता रहा है। इसी बीच सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी एक नई तस्वीरे शेयर की हैं। इस तस्वीर में सामंथा रुथ प्रभु बेहद प्यारी लग रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सामंथा रुथ प्रभु ने एक बात लिखी है, जो फैंस को दिल को छू रही है। सामंथा रुथ प्रभु ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'आप नहीं जानते कि लोग किस तरह की लड़ाई लड़ रहे हैं।'
इस फिल्म में आएंगी नजर
सामंथा रुथ प्रभु जल्द ही फिल्म 'शाकुंतलम' में नजर आने वाली है। अभी हाल में सामंथा रुथ प्रभु की कुछ तस्वीरें सामने आई थी। एक्ट्रेस पलानी मुरुगन मंदिर के दर्शन करने पहुंची थी। जानकारी के लिए बता दें कि सामंथा की ये फिल्म 14 अप्रैल 2023 को रिलीज होने वाली है। पहले इस फिल्म सो साल 2022 में ही रिलीज किया जाना था।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।