इस दिन मिलेगा अल्लू अर्जुन के फैन्स को बड़ा सरप्राइज, सामने आयी Pushpa 2 कि झलक

 
इस दिन मिलेगा अल्लू अर्जुन के फैन्स को बड़ा सरप्राइज, सामने आयी Pushpa 2 कि झलक

Allu Arjun to release first look teaser of Pushpa 2 on this day : टॉलीवुड सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मचअवेटेड पैन इंडिया रिलीज फिल्म 'पुष्पा- द रूल' का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म लंबे वक्त से प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर थी। फिल्म की शूटिंग कुछ वक्त पहले ही शुरू हुई है। निर्माताओं ने अगस्त 2022 में ही फिल्म 'पुष्पा- द रूल' की शूटिंग शुरू कर दी थी। इस फिल्म की शूटिंग के दो जरूरी शिड्यूल पहले ही हैदराबाद और वैजाग में पूरे कर लिए गए हैं। अब मेकर्स जल्दी ही 'पुष्पा- द रूल' के इंतजार में बैठे अल्लू अर्जुन के डाई हार्ड फैंस को सरप्राइज देने की तैयारी में हैं। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स जल्दी ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर जारी करने वाले हैं। यही नहीं, इसके लिए निर्माताओं ने एक खास तारीख भी चुन ली है।

अल्लू अर्जुन के बर्थडे के दिन रिलीज होगा 'पुष्पा- द रूल' का पहला टीजर

पिंकविला एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल की एक रिपोर्ट की मानें तो सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के 41वें बर्थडे के दिन निर्देशक सुकुमार उनके फैंस को ट्रीट देंगे। रिपोर्ट के मुताबिक करीबी सूत्रों ने कहा, 'अल्लू अर्जुन अपने बर्थडे को फैंस के लिए स्पेशल बनाना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने तय किया है कि उनके बर्थडे के दिन पुष्पा 2 की एक छोटी सी झलक या टीजर वीडियो जारी किया जाएगा। जैसा भी फाइनल आउटपुट तैयार होता है उस हिसाब से।' इतना ही नहीं, सूत्र ने बताया कि अल्लू अर्जुन अपना जन्मदिन छोटे स्तर पर अपने परिवार और दोस्तों संग अपने घर हैदराबाद में ही मनाने की प्लानिंग में हैं। अल्लू अर्जुन का जन्मदिन 8 अप्रैल को है। इस दिन ही पुष्पा 2 की पहली झलक सामने आ सकती है।

मार्च 2024 तक सिनेमाघर पहुंचेगी 'पुष्पा- द रूल'

इस फिल्म के निर्देशन की कमान सुकुमार के ही हाथों में हैं। 'पुष्पा- द राइज' की बंपर सक्सेस के बाद निर्देशक सुकुमार दूसरे पार्ट में बिजी हो गए थे। उनकी कोशिश इस फिल्म के दूसरे पार्ट 'पुष्पा- द रूल' को पहले से भी बेहतर, विशाल और हर मोर्चे पर शानदार बनाने की है। जिसके लिए संगीत से लेकर एक्शन तक हर क्षेत्र में निर्देशक सुकुमार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने की कोशिश में हैं। इस फिल्म को पहले भाग की तरह ही पैन इंडिया स्तर पर रिलीज किया जाएगा। जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना के साथ ही फहाद फासिल एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करेंगे। ये फिल्म अगले साल मार्च 2024 तक सिल्वर स्क्रीन पर पहुंचने की तैयारी में हैं।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।