Allu Arjun: खुशखबरी! बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे अल्लू अर्जुन, 'पुष्पा' ने साइन की भूषण कुमार की फिल्म

Allu Arjun Bollywood debut: साउथ फिल्मों के सबसे बड़े सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं। बीते दिन अल्लू अर्जुन को लेकर एक खबर सामने आई थी जिसमें ये बताया गया कि उन्होंने शाहरुख खान की मूवी जवान में कैमियो करने से मना कर दिया है। बताया जा रहा है कि पुष्पा 2 की शूटिंग में अल्लू अर्जुन काफी व्यस्त हैं इस वजह से ही अल्लू ने ये ऑफर ठुकरा दिया है। इस बीच एक बार फिर पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगे हैं। अल्लू अर्जुन को लेकर एक खबर सामने आई है। इस नई रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले हैं।
बॉलीवुड में कदम रखेंगे अल्लू अर्जुन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म निर्माता भूषण कुमार, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने एक साथ फिल्म बनाने का मन बना लिया है। इस मूवी का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स प्रोडक्शन और भद्रकाली पिक्चर्स मिलकर करने वाली है। इस मूवी को संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट करने वाले हैं। हाल ही में इस मूवी के लिए भूषण कुमार, संदीप रेड्डी वांगा और अल्लू अर्जुन ने मुलाकात की थी। लेकिन अब तक फिल्म के टाइटल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इस मूवी की शूटिंग फिल्म 'स्पिरिट' का शूट खत्म होने के ठीक बाद शुरू होगी।
इस मूवी में नजर आएंगे साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन
बताते चलें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा को नॉर्थ से लेकर साउथ बेल्ट तक के लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छी कमाई की थी। फैंस अब पुष्पा 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताया दा रहा है कि अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के दिन आउट हो सकता है।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।