अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' में हुई अजय देवगन की एंट्री! ये सुपरस्टार 'खान' भी आ सकता है नजर

Ajay Devgn to play villain in Allu Arjun's Pushpa 2: बॉलीवुड फिल्म स्टार अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म भोला का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच खासा क्रेज है। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म के निर्देशन की कमान भी अजय देवगन के ही हाथों में हैं। जिसकी वजह से फिल्म मेकर्स को लेकर इन दिनों बज है कि वो जल्दी ही सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 में नजर आ सकते हैं। खबरों की मानें तो एक्टर को इस फिल्म में एक दिलचस्प किरदार के लिए अप्रोच किया गया है।
आरआरआर का हिस्सा रहे हैं अजय देवगन
अगर ये रिपोर्ट्स सही हुईं और फिल्म स्टार अजय देवगन इस फिल्म के लिए हामी भरते हैं तो ये उनकी दूसरी साउथ फिल्म होगी। इससे पहले सुपरस्टार अजय देवगन ने फिल्म आरआरआर में एक अहम किरदार निभाया था। जिसमें एक्टर के किरदार ने वाहवाही लूट ली थी। इस इस फिल्म को निर्देशक एसएस राजामौली ने बनाया था।
पुष्पा 2 में कैमियो करेंगे अजय देवगन
हालांकि अभी इन रिपोर्ट्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बावजूद इसके फिल्मी हलकों में काफी बज है कि पुष्पा 2 के मेकर्स इस फिल्म में एक अहम किरदार के लिए किसी लीडिंग बॉलीवुड स्टार की तलाश में हैं। इसके लिए ही सुपरस्टार अजय देवगन को अप्रोच किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 में अजय देवगन को फिल्म में विलेन के रोल के लिए अप्रोच किया गया है। इतना ही नहीं, कुछ रिपोर्ट्स का ये भी दावा है कि वो फिल्म में एक कैमियो करते दिखेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये खबरें सही साबित होती हैं या फिर गलत।
भोला में बिजी हैं अजय देवगन
इन दिनों सुपरस्टार अजय देवगन अपनी फिल्म भोला के प्रमोशन में बिजी हैं। ये फिल्म इसी 30 मार्च को सिनेमाघर पहुंच रही है। फिल्म में तमिल फिल्म स्टार आमला पॉल लीड रोल में हैं। ये निर्देशक लोकेश कनगराज की ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म कैथी की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। तो क्या आप इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बताएं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।