इंडियन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 के बाद उनकी अगली फिल्म पर फैंस की नजर टिकी, अब आइकन स्टार ने अपनी अगली फिल्म का मेगा ऐलान आखिरकार आज कर दिया, कबीर सिंह से मिलाया हाथ

 
Kabir

Allu Arjun announces next bollywood movie with Sandeep Reddy Vanga: इंडियन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को लेकर फैंस के बीच भारी क्रेज है। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों तेजी से हैदराबाद के वैजाग में चल रही है। इसके साथ ही फैंस की नजर सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म पर है। जिसका ऐलान भी हो चुका है। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपनी अगली फिल्म के लिए कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी फेम निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के साथ हाथ मिलाया है। इतना ही नहीं, दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म को बॉलीवुड के बड़े निर्माता भूषण कुमार के टी-सीरीज बैनर के जरिए बनाया जाएगा।  

इस फिल्म का मेगा ऐलान खुद मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए किया है। जिसके बाद ये खबर सनसनी बन चुकी है। फिल्म को टी-सीरीज के साथ ही भद्रकाली पिक्चर्स भी को-प्रोड्यूस करेगा। इस फिल्म का ऐलान करते हुए निर्माता कंपनी ने लिखा, 'हम आइकन स्टार अल्लू अर्जुन, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और टीसीरीज के प्रोड्यूसर भूषण कुमार के साथ इस पावरहाउस कोलेबोरेशन को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं। हमें अपने फैंस का प्यार और आशीर्वाद चाहिए। भद्रकाली पिक्चर्स अपनी चौथी फिल्म के लिए तैयार है।' ये बड़ा ऐलान आप यहां देख सकते हैं।

इन फिल्मों में बिजी हैं संदीप रेड्डी वांगा

दिलचस्प बात ये है कि अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद से ही निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म पर हर किसी की नजर है। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की ये तीसरी फिल्म है जिसका मेगा ऐलान हुआ है। इससे पहले निर्देशक बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर के साथ अपनी फिल्म एनिमल को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को इसी साल अगस्त महीने तक सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा। जबकि, इसके बाद एक्टर अपनी अगली फिल्म स्पिरिट को लेकर बिजी हो जाएंगे। जिसे वो सुपरस्टार प्रभास के साथ बना रहे हैं। इसके बाद ही निर्देशक अल्लू अर्जुन स्टारर अपनी इस अनाम फिल्म को लेकर फ्लोर पर पहुंचेंगे। तो क्या आप इस बड़े कोलेबोरेशन को लेकर एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बताएं।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।