केजीएफ 2 की सक्सेस के बाद अगली फिल्म पर हर किसी की निगाहे, यश की 19वीं फिल्म के ऐलान से पहले ही एक्टर का एक विज्ञापन का वीडियो सोशल मीडिया पर लगा रहा है आग

KGF 2 star Yash ad goes viral: कन्नड़ सुपरस्टार यश ने अपनी पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्मों केजीएफ सीरीज के साथ देश भर में भारी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है। सुपरस्टार यश की इन दोनों ही फिल्मों को पूरे देशभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ने कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी सिने दर्शकों को भी अपना दीवाना बना लिया। इसके बाद से ही लोगों की नजरें सुपरस्टार यश की अगली फिल्म पर है। हालांकि अभी तक 'रॉकी भाई' ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान नहीं किया है। इस बीच यश की 19वीं फिल्म के ऐलान से पहले ही एक्टर का एक विज्ञापन का वीडियो सुर्खियों में आ गया है।
यश 19 के लिए बेकरार हैं फैंस
बता दें कि केजीएफ 2 के बाद से अभी तक कन्नड़ सुपरस्टार यश ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान नहीं किया है। यही वजह है कि यश 19 को लेकर फैंस की नजरें सुपरस्टार पर टिकी हुई हैं। सुनने में आया है कि केजीएफ के बाद यश इस फिल्म के ही तीसरे भाग को बनाने की कोशिश में हैं। हालांकि तब तक निर्देशक प्रशांत नील पहले अपनी दूसरी फिल्मों सालार और एनटीआर 31 को पूरा करेंगे। तब तक यश दूसरी फिल्मों की स्क्रिप्टिंग पढ़ने में बिजी हैं। अभी तक यश ने किसी भी फिल्म पर सहमति नहीं बनाई है। तो क्या आप यश की अगली पैन इंडिया फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं।
सुपरस्टार यश ने इंस्टाग्राम पर अपने नए एड का एक वीडियो शेयर किया है। जिसे कई भाषाओं में बनाया गया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही हंगामा मचाने लगा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर एक्टर की अगली फिल्म को लेकर कमेंट करने लगे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'यश कॉन्टेंट पर हमेशा ध्यान देते हैं। वो क्लासिक विजुएल्स चुनते हैं। सोचो जब एक विज्ञापन का एड ऐसा हो तो यश की 19वीं फिल्म कैसी होगी।' जबक, एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'ये तो सिर्फ एक सेंपल है। यश 19 कितनी विशाल होगी।' यश के इस वीडियो पर लोगों के मिलने वाले कमेंट्स आप यहां देख सकते हैं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।