टॉलीवुड स्टार राम चरण ने अक्षय कुमार के गाने पर किया जबरदस्त डांस, फैंस भी मदहोशी में झूमने पर हुए मजबूर

वीडियो देखकर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं इतना ही नहीं, इस वीडियो को फैंस बार-बार देख रहे हैं और उनपर प्यार लुटाते नहीं थक रहे हैं अक्षय कुमार और राम चरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दोनों स्टेज पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं आप भी देखिए अक्षय कुमार और राम चरण का ये शानदार वीडियो।

वहीं फिर राम चरण की एक फिल्म का गाना बजता है जिस पर अक्षय कुमार, राम चरण के गाने पर डांस करते हैं दोनों को स्टेज पर एक साथ देखकर फैंस दोनों की तारीफ कर रहे हैं स्टेज पर बजी तालियां अक्षय कुमार और राम चरण के वीडियो में देख सकते हैं कि, टॉलीवुड स्टार राम चरण ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं और अक्षय कुमार का हुकअप स्टेप कर रहे हैं इसके साथ ही दोनों स्टेज पर जमकर थिरकते हैं।

कहा जा रहा है कि, हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2022 में हिस्सा लेने के राम चरण दिल्ली आए थे और तभी उन्होंने अक्षय कुमार संग स्टेज पर डांस कर फैंस का दिल जीत लिया फैंस ने की ये डिमांड राम चरण और अक्षय कुमार जैसे ही एक दूसरे के डांस स्टेप को करते हैं, वैसे ही स्टेज पर तालियां बजनी शुरू हो जाती है वीडियो को देखकर फैंस सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर ट्वीट कर रहे हैं और एक साथ पर्दे पर देखने की डिमांड कर रहे हैं।

अक्षय कुमार जल्द ही मराठी फिल्म से मराठी सिनेमा में डेब्यू करने वाले हैं वहीं राम चरण भी ‘आरसी-15’ में नजर आएंगे वहीं अक्षय और राम चरण को साथ देखने के लिए फैंस अपील कर रहे हैं और देखना है कि मेकर्स फैंस की इस विश को कब तक पूरा करते हैं अक्षय कुमार और राम चरण के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों के पास फिल्मों की लाइनें लगी हुई है और दोनों पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।