
जानिए कौन है एडम गिलक्रिस्ट की फेवरेट टीम इसी के साथ आईसीसी टी20 के बीच खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बाद जब एडम गिलक्रिस्ट से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान की टीम वर्ल्डकप जीतने के लिए फेवरेट है। इस सवाल के जवाब में एडम गिलक्रिस्ट ने कहा “कौन वर्ल्ड कप जीतेगा इस बात को लेकर भविष्यवाणी कर पाना मुश्किल है पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में बने रहने के लिए काफी टफ फाइट की है वो सेमीफाइनल में भी पहुंच चुके हैं मुझे लगता है कि अन्य तीन टीमों के साथ ही पाकिस्तान के पास भी वर्ल्ड कप जीतने का उतना ही ज्यादा चांस है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के होनहार बल्लेबाज और कप्तान बाबर को किस स्थान पर बल्लेबाजी करनी चाहिए? ताकि वो टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा मददगार साबित हो सकें इस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट से जब पूछा गया तब उन्होंने बाबर आजम की बैटिंग ऑर्डर को लेकर सवाल का जवाब दिया एडम गिलक्रिस्ट से पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि बाबर आजम को थोड़ा नीचे बैटिंग करने के लिए आना चाहिए ,
आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में सुपर 12 का अपना पहला मैच भारतीय क्रिकेट टीम से हराने के बाद टीम पाकिस्तान सेमीफाइनल में प्रवेश कर रही है जहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल से लगभग बाहर माना का रहा था तो वहीं अब पाक टीम ने सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है, जिसके बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स शाहिद अफरीदी से लेकर वसीम अकरम तक पूर्व खिलाड़ियों ने कप्तान बाबर आजम को बल्लेबाजी में नंबर 3 पर बैटिंग करने की हिदायत दी है।
अरे नहीं। मुझे लगता है कि वो ओपनिंग बल्लेबाज ही हैं बतौर सलामी बल्लेबाज उनका रिकॉर्ड शानदार है। अभी उनके करियर में थोड़ा चुनौतियों भरा टाइम है। लेकिन, मुझे लगता है कि अभी भी वो ऊपर आकर तमाम रन बना सकते हैं। वो एक शानदार खिलाड़ी हैं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।