Pakhi के सामने अपनी खुशियों की भीख मांगेगा Virat, सत्या की बाहों में गिरेगी सई

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Upcoming 18 March: स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों खूब सुर्खियों में है। आयशा सिंह और नील भट्ट के 'गुम है किसी के प्यार में' में लगातार ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आ रहे हैं जिसने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा है। वहीं हर्षद अरोड़ा की एंट्री ने लोगों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दी है। बीते दिन भी आयशा सिंह के 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिला कि पत्रलेखा विराट और चव्हाण परिवार से बदला लेने के लिए महिला मंडल को बुला लेती है और सई को घर से निकलवाने की कोशिश करती है। लेकिन उसके इस प्लान पर विराट पानी फेर देता है। हालांकि वह विराट को अल्टीमेटम देती है कि वह उसे जल्द से जल्द घर से बाहर निकाले। हालांकि नील भट्ट स्टारर आयशा सिंह के 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते।
पत्रलेखा को चैलेंज देगी सई
'गुम है किसी के प्यार में' (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) में देखने को मिलेगा कि सई पत्रलेखा को समझाने की कोशिश करती है कि वह यहां केवल अपने बेटे विनायक के लिए आई है और उसे विराट में कोई दिलचस्पी नहीं है। लेकिन पत्रलेखा उसे जवाब देती है कि वह न तो सई को अपना पति देगी और न ही बच्चा, क्योंकि विराट और विनायक केवल उसके हैं। ऐसे में सई भी उसे चैलेंज देती है, "तुम अपने फैसले पर अड़ी हो तो मैं भी तुम्हें बता दूं कि मैं अपने बेटे को यहां से ले जाकर ही रहूंगी।"
पत्रलेखा के आगे गिड़गिड़ाएगा विराट
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि पत्रलेखा को मनाने के लिए विराट उससे माफी मांगेगा, साथ ही उसके सामने हाथ जोड़कर कहेगा कि वह उसकी खुशी न छीने। हालांकि पत्रलेखा इस बात के लिए तैयार हो जाएगी कि वह सई को बाहर नहीं निकालेगी। लेकिन उसके दिमाग में अलग ही प्लान चल रहा होगा।
पत्रलेखा को घर से बाहर निकालेंगी भवानी काकू
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि भवानी काकू पत्रलेखा पर नाराजगी जाहिर करती हैं। वह विराट से कहती हैं कि ये कौन सी बहू होती है जो अपने ही घर में महिला मंडल बुलाकर अपनी सास के खिलाफ नारेबाजी करवाती है। मुझे एक मिनट नहीं लगेगा इस पत्रलेखा को घर से बाहर निकलवाने में। हालांकि विराट उसे शांत करा देता है और कहता है कि हमें पाखी के साथ ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए। इतना ही नहीं, विराट पत्रलेखा से अपने किये के लिए माफी भी मांगता है।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।