तुनिषा शर्मा केस : एक्टर शीजान खान को बड़ी राहत, 70 दिन बाद मिली जमानत

Sheezan Khan Released From Jail : टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की आत्महत्या के मामले में आरोपी टीवी एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) को बीते शनिवार को वसई कोर्ट से जमानत मिल गई थी। अब रविवार यानी 5 मार्च को शीजान खान को ठाणे की सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया है। शीजान खान को जेल से बाहर लेने के लिए उनके परिवार के लोग मौजूद थे। शीजान खान का जेल से बाहर आने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शीजान खान को जेल से लेने आए परिवार के सदस्य
शीजान खान के जेल से बाहर आने के बाद उनके परिवार के लोगों ने उन्हें गले लगा लिया और इस दौरान परिवार के सदस्यों के चेहरे पर खुशी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। बताते चलें कि तुनिषा शर्मा की आत्महत्या के मामले पुलिस ने शीजान खान के खिलाफ करीब 524 पेज की चार्जशीट फाइल की थी। हालांकि, वसई कोर्ट से एक लाख के बॉन्ड पर शीजान खान 69 दिनों बाद जमानत मिल गई।
तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को की थी आत्महत्या
गौरतलब है कि तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को अपने सीरियल 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। इसी टीवी सीरियल में तुनिषा शर्मा और शीजान खान लीड स्टार थे। इसके बाद पुलिस ने शीजान खान को 25 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया था। शीजान खान की फैमिली की तरह से कई बार जमानत के अर्जी दी गई थी लेकिन हर बार रिजेक्ट कर दी। आखिरकार, अब जमानत मिलने पर शीजान खान जेल से बाहर आ गए हैं। बता दें कि शीजान खान ने बताया था कि उसका और तुनिषा शर्मा का ब्रेकअप हो गया था और इसकी वजह उम्र का फासला और धर्म का अलग-अलग होना था। वहीं, तुनिषा शर्मा की मम्मी का दावा था कि उनकी बेटी डिप्रेशन में थीं और शीजान खान की वजह से ही खुदकुशी की है।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।