TRP Week 6:इस हफ्ते भी trp मे नंबर 1 रहा अनुपमा का किरदार,जाने किस शो को मिली कितनी रेटिंग

 
TRP Week 6:इस हफ्ते भी trp मे नंबर 1 रहा अनुपमा का किरदार,जाने किस शो को मिली कितनी रेटिंग

अनुपमा

टीआरपी चार्ट में इस बार भी 'अनुपमा' नंबर वन पर बना हुआ है। दर्शकों के लिए शो की कहानी काफी दिलचस्प होती जा रही है। जहां एक तरफ अनु और अनुज की जिंदगी पर माया नाम का खतरा मंडरा रहा है, वहीं दूसरी तरफ तोषू को आए पैरालाइसिस के अटैक के बाद शाह परिवार में नया तूफान आ गया है। इस समय के ट्रैक में अनुपमा को फिर दोनों परिवारों के बीच फंसा दिखाया जा रहा है। यह वजह है कि इसे दर्शकों का प्यार मिल रहा है। 'अमुपमा' इस हफ्ते भी 2.8 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है।

गुम है किसी के प्यार में

'गुम है किसी के प्यार में' में मेकर्स एक बार फिर सई, पाखी और विराट को एक ही छत के नीचे लाने की तैयारी कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इस शो की रेटिंग में थोड़ा सुधार देखा जाएगा। लेकिन फिलहाल यह शो दूसरे स्थान पर बरकरार है। हालांकि, पिछले हफ्ते से इस बार शो की रेटिंग में गिरावट दर्ज की गई है। 'गुम है किसी के प्यार में' इस बार 2.6 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं।

इमली

'इमली' को इस एक पायदान का फायदा हुआ है। जहां यह शो पिछले हफ्ते चौथे नंबर पर था, वहीं इस बार यह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तीसरे स्थान पर आ गया है। इस हफ्ते शो ने दर्शकों का मनोरंजन किया और यह पिछले हफ्ते से बेहतर प्रदर्शन कर तीसरे नंबर पर आ गया। शो में इमली के सामने आते चीनी के सच को देख दर्शकों की दिलचस्पी शो में बढ़ गई है। लिस्ट में 2.3 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन के साथ टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब रहा है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

इस हफ्ते 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो को मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है। इस बार शो की रेटिंग में गिरावट देखने को मिली है। शो पिछले हफ्ते तीसरे पायदान से सीधे चौथे नंबर पर आ गया है। इसका मतलब साफ है कि शो का रीसेंट ट्रैक दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है।

बिग बॉस 16

टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 16' खत्म होने के साथ ही टीआरपी की लिस्ट में एक लंबी छलांग लगा गया है। जहां अपनी शुरुआत से ही यह शो टॉप 5 की लिस्ट से गायब रहा था, वहीं इस हफ्ते यह इसमें जगह बनाने में कामयाब रहा है। इस हफ्ते सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो ने लिस्ट में अपनी पोजीशन सुधारते हुए पांचवा स्थान हासिल किया है। 'बिग बॉस 16' को 2.2 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं।

यहां देखें कौन से स्थान पर रहे बाकी शोज:

सीरियल का नाम व्यूअरशिप इम्प्रेशन्स (मिलियन)

6. पंड्या स्टोर 2.1

7. फाल्तू 2.0

8. ये है चाहतें 1.9

9. इंडियन आइडल 1.7

10. भाग्य लक्ष्मी 1.7