इस मामले पर शो से जुड़े करीबी सूत्रों ने भी तोड़ी चुप्पी, टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर खबर आ रही है कि एक्टर धीरज धूपर शो में सई का हीरो बनकर कर सकते हैं एंट्री

 
Dheeraj Dhoopar

Dheeraj Dhoopar To Enter In Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: आयशा सिंह और नील भट्ट स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। शो को लेकर बीते कई दिनों से खबर आ रही थी कि इसमें जल्द ही सई के लिए नए हीरो की एंट्री होने वाली है। ऐसे में फैंस भी इस बात के लिए बेहद एक्साइटेड थे। वहीं हाल ही में 'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर खबर आ रही है कि एक्टर धीरज धूपर शो में सई के लव इंटरेस्ट के तौर पर एंट्री कर सकते हैं। इस बात ने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दी है। मामले पर 'गुम है किसी के प्यार में' से जुड़े करीबी सूत्रों ने भी चुप्पी तोड़ी है। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'गुम है किसी के प्यार में' में सई के लव इंटरेस्ट के लिए एक्टर धीरज धूपर को चुना गया है। हालांकि शो के करीबी सूत्रों ने इस बात को अफवाह करार दिया। सूत्रों का कहना है कि धीरज धूपर 'गुम है किसी के प्यार में' का हिस्सा नहीं बनेंगे। बता दें कि इससे पहले शो से जुड़े सूत्रों ने बताया था कि मेकर्स सई के लव इंटरेस्ट के लिए एक्टर की तलाश कर रहे हैं। हालांकि वह एक्टर धीरज धूपर नहीं होंगे। 

राहुल सुधीर का भी आया था नाम

बता दें कि 'गुम है किसी के प्यार में' के लिए धीरज धूपर से पहले राहुल सुधीर का नाम भी सामने आया था। लेकिन जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो एक्टर ने बताया कि उन्हें 'गुम है किसी के प्यार में' के लिए अप्रोच नहीं किया गया है। 

'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही आने वाला है ये ट्विस्ट

बता दें कि आयशा सिंह और नील भट्ट स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही देखने को मिलेगा कि विराट भांग के नशे में सई को अपने साथ चव्हाण निवास लेकर चला जाएगा और पत्रलेखा उसकी शक्ल ही देखती रह जाएगी। इतना ही नहीं, विराट पूरे परिवार के सामने उससे अपने दिल की बात कहेगा।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।