परी बनकर राक्षस का सर्वनाश करने पहुंचीं शिवांगी जोशी, जैन इमाम, केमिस्ट्री देख लट्टू हुए फैंस

 
Shivangi Joshi

Bekaaboo 2nd Promo: कलर्स टीवी पर जल्द ही सीरियल 'बेकाबू' की एंट्री होने वाली है जो कि एक परी और राक्षस की प्रेम कहानी पर आधारित है। शो में शालीन भनोट और ईशा सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। कलर्स टीवी पर शुरू होने वाले 'बेकाबू' को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर है। लेकिन खास बात तो यह है कि 'बेकाबू' में शिवांगी जोशी और जैन इमाम भी छोटा सा रोल अदा करते दिखाई देंगे। शो की शुरुआत उनकी प्रेम कहानी से ही होगी। इससे जुड़ा प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो चुका है, जिसे देखने के बाद लोगों ने 'बेकाबू' में शिवांगी और जैन को लीड के तौर पर कास्ट करने की मांग करनी शुरू कर दी।  

'बेकाबू' (Bekaaboo) में जैन इमाम (Zain Imam) राक्षस के तौर पर दिखाई देंगी तो वहीं शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) राजकुमारी देवलेखा के किरदार में नजर आएंगी। प्रोमो वीडियो के मुताबिक, देवलेखा परीलोक को बचाने के लिए एक राक्षस से प्यार का नाटक करती है और उससे शादी भी रचाती है। लेकिन बाद में उस राक्षस को देवलेखा की सच्चाई का पता लग जाता है। ऐसे में वह राक्षस देवलेखा से कहता है, "जब भी हम राक्षस किसी से प्यार करते हैं तो अपना काबू खो देते हैं और जब कोई उसका दिल तोड़ता है तो वो बेकाबू हो जाता है।" प्रोमो में आगे ईशा और शालीन की भी झलक दिखाई गई और बताया गया, "कायनात भी कर नहीं पाएगी काबू, जब इनकी मोहब्बत हो जाएगी बेकाबू।" 

जैन इमाम और शिवांगी जोशी की केमिस्ट्री पर लट्टू हुए फैंस

यूं तो 'बेकाबू' में ईशा सिंह और शालीन भनोट मुख्य भूमिका अदा करेंगे। लेकिन शिवांगी जोशी और जैन इमाम की केमिस्ट्री दर्शकों को इस कदर पसंद आ गई है कि उन्होंने शो में दोनों को बतौर लीड रखने की मांग की। इतना ही नहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो उनके लिए अलग से शो बनाने तक की डिमांड की। एक यूजर ने प्रोमो वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "काश की जैन और शिवांगी इसमें मेन लीड कपल हों।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "जैन और शिवांगी को इसमें साथ होना चाहिए। ये दोनों धूम मचा देंगे।"

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।